बाप रे! आमिर खान ने पत्नी को दिया इतना बड़ा धोखा
लाखों युवा दिलों की धड़कन आमिर खान ने अपनी पत्नी फरयल मखदूम को बहुत बड़ा धोखा दिया और वो भी ऐसे समय, जब वे अगले महीने मां बनने वाली हैं। आपको बता दें कि ये आमिर खान हिंदी फिल्मों के अभिनेता नहीं, बल्कि ब्रिटेन के ओलंपिक बॉक्सर हैं।
मुंबई। लाखों युवा दिलों की धड़कन आमिर खान ने अपनी पत्नी फरयल मखदूम को बहुत बड़ा धोखा दिया और वो भी ऐसे समय, जब वे अगले महीने मां बनने वाली हैं। आपको बता दें कि ये आमिर खान हिंदी फिल्मों के अभिनेता नहीं, बल्कि ब्रिटेन के ओलंपिक बॉक्सर हैं।
ब्रिटिश टैबलॉयड 'द सन' के मुताबिक, आमिर फ्रेंच बाला गलैंटाइन फ्लोर एगुइलर के साथ 385 पौंड (36 हजार रुपए) में हमबिस्तर हुए। आमिर इस फ्रेंच बाला को अपने साथ लंदन लेकर गए थे और वहां के एक होटल में दोनों हमबिस्तर हुए। अखबार का दावा है कि आमिर ने एगुइलर को यह बात किसी को नहीं बताने के लिए कहा था।
एगुइलर ने कहा, आमिर एक पाखंडी हैं। वो बस मुझे चाहते थे, अपनी जरूरतों के लिए मेरा इस्तेमाल करना चाहते थे। इसलिए मुझे लंदन लेकर गए। उनकी पत्नी गर्भवती हैं और अगले महीने मां बनने वाली हैं। लेकिन आमिर एक गंदे इंसान हैं। उन्होंने मेरा इस्तेमाल किया है।
एगुइलर बताती हैं, 'पहले हमने सोशल नेटवर्किग साइट इंस्ट्राग्राम पर चैटिंग करनी शुरू की। उसके दो महीने बाद 16 मार्च को वे मुझे लंदन लेकर गए और मेरे साथ संबंध बनाए। उस दौरान मैंने सबूत के लिए उनकी महंगी घड़ी और ब्रैसलेट की तस्वीर खींच ली थी।' बतौर एगुइलर, उस दौरान आमिर ने मुझे एक रानी की तरह रखा। भले ही चेहरे से वे मासूम हों लेकिन वे एक धोखेबाज इंसान हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।