कैट के लिए बुरी खबर! रणबीर से शादी करना चाहती है ये हीरोइन
इधर, कट्रीना कैफ और रणबीर कपूर की शादी की खबरें गर्म हो रही हैं और उधर एक और हीरोइन रणबीर की दीवानी हो गई है। यही नहीं, ये अभिनेत्री ने तो रणबीर से शादी करने को भी बेताब हैं। आप जानना चाहेंगे कि वो अभिनेत्री कौन हैं जिन्होंने खुलेआम रणबीर से शादी करने की इ'छा जाहिर की है।
मुंबई। इधर, कट्रीना कैफ और रणबीर कपूर की शादी की खबरें गर्म हो रही हैं और उधर एक और हीरोइन रणबीर की दीवानी हो गई है। यही नहीं, ये अभिनेत्री ने तो रणबीर से शादी करने को भी बेताब हैं। आप जानना चाहेंगे कि वो अभिनेत्री कौन हैं जिन्होंने खुलेआम रणबीर से शादी करने की इच्छा जाहिर की है।
अभिनेत्री आलिया भंट्ट करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण में परिणीति चोपड़ा के साथ आने वाली हैं। सूत्रों ने बताया कि उन्होंने उस दौरान कहा कि रणबीर बेहद आकर्षक हैं और वे उनसे शादी करना चाहती हैं। इस पर करण ने पूछा कि क्या रणबीर का परिवार उनके इरादों से वाकिफ हैं? तो आलिया ने कहा कि वे खुलेआम कैमरे के सामने ऐसा कह रहीं हैं। करण ने जब उनसे पूछा कि वे इस इंडस्ट्री में किसके साथ रोमांटिक डेट पर जाना चाहेंगी। आलिया ने बगैर सोचे जवाब दिया कि रणबीर कपूर।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।