Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Exclusive: बाप रे , इंडियन आइडल के लिए इन्होंने छोड़ दिया बाहुबली 2 का Offer

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Wed, 05 Apr 2017 07:35 AM (IST)

    सिंगिंग की दुनिया में आ रहे नए टैलेंट्स को वो सिर्फ इतना कहना चाहते हैं कि मेहनत और धैर्य रखना, इस प्रोफेशन की सबसे बड़ी डिमांड हैं।

    Exclusive: बाप रे , इंडियन आइडल के लिए इन्होंने छोड़ दिया बाहुबली 2 का Offer

    अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। सोनी टीवी के शो इंडियन आइडल 9 का खिताब जीतने वाले एल वी रेवंत ने सिंगिंग के लिए अपना पूरा समर्पण दिखाने के वास्ते बाहुबली 2 में गाने का ऑफर भी ठुकरा दिया था।

    रेवंत ने बताया है कि एसएस राजमौली की सबसे चर्चित फिल्म बाहुबली के पहले भाग के एक गाने में उन्होंने अपनी आवाज भी दी है। ऐसे में यह सवाल तो लाजिमी था ही कि क्या वो इस बार भी यानि बाहुबली – द कन्क्लूजन का हिस्सा हैं या नहीं। रेवंत ने जागरण डॉट कॉम को बताया कि हां यह सच है कि उन्हें ऑफर आया था। रेवंत कहते हैं " हां मुझे राजमौली सर ने कॉल किया था लेकिन उस वक्त मैं पूरी तरह से इंडियन आइडल में समर्पित था, तो जाहिर है कि और कोई कमिटमेंट कर पाना कठिन था। इसलिए मैं बाहुबली जैसी बड़ी फिल्म का हिस्सा नहीं बन पाया। लेकिन खुश इस बात से भी हूं कि वो समर्पण काम आया और मुझे इंडियन आइडल का खिताब मिल गया।"

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फराह निभायेंगी अपना वादा, इंडियन आइडल विनर को मिलेगी ये सौगात 

     

    रेवंत ने बताया कि उन्हें इंडियन आइडल का ख़िताब जीतते ही साउथ से काफी फिल्मों के ऑफ़र आ रहे हैं लेकिन वो सोच समझ कर फिल्में करेंगे। फिलहाल उनके चैनल के साथ जो भी कमिटमेंट्स हैं और जो भी कॉन्ट्रेक्ट हैं, वह पहले उसे पूरा करेंगे और इसके बाद ही वो कुछ और सोचेंगे। रेवंत ने बताया कि उन्होंने सोनी टीवी के शो सबसे बड़ा कलाकार के टाइटल ट्रैक को आवाज दी है। उन्हें फराह खान के अलावा विशाल ददलानी ने भी अपने साथ जोड़ने का वादा किया है।

    विख्यात क्लासिकल सिंगर किशोरी अमोनकर का निधन , कई फिल्मों में गाया

    रेवंत विशाखापत्तनम के रहने वाले हैं। सिंगिंग की दुनिया में आ रहे नए टैलेंट्स को वो सिर्फ इतना कहना चाहते हैं कि मेहनत और धैर्य रखना, इस प्रोफेशन की सबसे बड़ी डिमांड हैं।