सलमान खान के साथ काम कर चुकी हीरोइन ने किया चौंकाने वाला खुलासा!
रेणुका मराठी फिल्मो में लेखिका और निर्देशिका की कमान संभाल चुकी हैं और इन दिनों वो चार कहानियों का स्क्रीनप्ले तैयार कर रहीं हैं।
मुंबई। सलमान खान के साथ 'हम आपके हैं कौन' जैसी सुपर हिट फिल्म कर चुकीं रेणुका शहाणे पिछले दिनों अपनी एक फेसबुक पोस्ट को लेकर खूब खबरों में रहीं थीं, जिसमें उन्होंने ब्लैक बक मामले में आए फैसले पर अपनी बात रखी थी।
जागरण डॉट कॉम से बातचीत के दौरान रेणुका ने 'हम आपके हैं कौन' की यादों को ताज़ा करते हुए बताया-"सलमान खान समय के हिसाब से अब बहुत बदल गए हैं। शायद ये बदलाव उनके लिए ज़रूरी भी था।" रेणुका आगे कहती हैं- "सलमान उन दिनों बेहद चुलबुले हुआ करते थे, लेकिन उनमें आए बदलाव ने उन्हें बेहद संजीदा कर दिया है। उनका सेंस ऑफ़ ह्यूमर कमाल का हुआ करता था, जो आज तक बिलकुल नहीं बदला। अब सलमान के मन में समाज से मिले प्यार और सम्मान के बदले समाज को वापस करने की जो भावना आ गई है, जबकि उस समय इस तरह की सोच सलमान के अंदर नहीं दिखाई देती थी।"
अभय देओल ने बताया, शादी के लिए उन्हें चाहिए कैसी लड़की
रेणुका 'हम आपके हैं कौन' की शूटिंग के दौरान एक दिलचस्प किस्सा साझा करते हुए बताती हैं- "सूरज बड़जात्या की 'हम आपके हैं कौन' की यूनिट एक परिवार में तब्दील हो गई थी। बिलकुल फिल्म की कहानी की तरह और जब भी किसी की शूटिंग का अंतिम दिन होता था, तो हमेशा एक सेलिब्रेशन के साथ विदाई होती थी, जिसमें फिल्म का गाना "हम से जुदा होकर तुम्हें दूर जाना है" बजाया जाता था। जिस दिन मेरी बारी आई थी, उस दिन मैं खूब रोई थी।"
जुड़वां 2 में वरूण धवन के साथ फीमेल लीड रोल में जैकलिन फर्नांडिस
रेणुका मराठी फिल्मो में लेखिका और निर्देशिका की कमान संभाल चुकी हैं और इन दिनों वो चार कहानियों का स्क्रीनप्ले तैयार कर रहीं हैं, और आने वाले दिनों में अपनी कहानियों का हिंदी, इंग्लिश और मराठी में निर्देशन करेंगी।
बार-बार देखो से बॉलीवुड के नए सीरियल किसर बने सिद्धार्थ, देखें तस्वीरें
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।