Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    इन शब्‍द से टल सकती है भंडारकर की 'कैलेंडर गर्ल्स'!

    By Tilak RajEdited By:
    Updated: Mon, 27 Jul 2015 08:53 AM (IST)

    फिल्ममेकर मधुर भंडारकर की फिल्म की रिलीज एक शब्द के कारण टल सकती है। खबरों के मुताबिक, सेंसरबोर्ड को फिल्म के कुछ शब्दों को लेकर आपत्ति है।

    मुंबई। फिल्ममेकर मधुर भंडारकर की फिल्म की रिलीज एक शब्द के कारण टल सकती है। खबरों के मुताबिक, सेंसरबोर्ड को फिल्म के कुछ शब्दों को लेकर आपत्ति है।

    भंडारकर की फिल्म 'कैलेंडर गर्ल्स' को लेकर चर्चा हर तरफ है। सुनने में आया है कि करीब तीन सप्ताह के बाद बोर्ड ने फिल्म के एक गाने को लेकर असंतोष जाहिर किया है। बोर्ड ने कहा है कि यह गाना टीवी पर देखने के लिए बिलकुल भी ठीक नहीं है। भंडारकर इस सेंसरशिप पर दुखी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बजरंगी भाईजान ने याकूब पर किए ट्वीट वापस लिए, मांगी माफी

    सूत्रों ने बताया, 'भंडारकर से बोर्ड की ओर से कहा गया था कि वो फिल्म से दस आपत्तिजनक शब्द हटा दें। मगर उन्होंने इस बात को ना मानते हुए इस मामले को एक बार फिर रिवाइजिंग कमेटी के पास भेजा है। अगर ऐसा होता है तो 'कैलेंडर गर्ल्स' 7 अगस्त को थिएटर में रिलीज नहीं हो सकेगी।'

    खबरी ने बताया, 'मधुर ने पिछले बुधवार ही बोर्ड मेंबर के लिए फिल्म की स्क्रीनिंग रखी थी। सदस्यों ने भंडारकर से कहा था कि यदि वो फिल्म को यू-ए सर्टिफिकेट दिलाना चाहते हैं तो इसके लिए उन्हें कुछ शब्दों को हटाना ही पड़ेगा। हालांकि किसी विजुअल कट की बात नहीं की गई। इसलिए मधुर ने एक बार फिर इस मामले को रिवाइजिंग कमेटी के पास भेजने का निर्णय लिया है।'

    सनी लियोन की अब सुपरहीरो बनने की है ख्वाहिश

    सूत्रों ने बताया, 'फिल्ममेकर फिल्म में से इन शब्दों को म्यूट करने पर राजी हो गए हैं। मधुर का मानना है कि यदि इन शब्दों को डिलीट किया तो सीन का मतलब ही नहीं रह जाएगा। ऐसे में वो फिल्म को रिवाइजिंग कमेटी के पास लेकर जा रहे हैं, ताकि फिल्म को यू-ए सर्टिफिकेट मिल जाए। बोर्ड ने कहा था कि यदि वो शब्द नहीं हटाए जाते हैं तो फिल्म को ए सर्टिफिकेट ही दिया जाएगा।'

    इससे पहले खबरें आई थी कि मधुर को फिल्म के ट्रेलर से न्यूड सीन हटाने के लिए भी कहा गया था। कारण कि यह टीवी पर भी दिखाया जाना था। फिल्ममेकर से बातचीत नहीं हो पाई।

    याकूब के बचाव में आए सलमान पर छिड़ी बहस, जानिए किसने क्या कहा