जानें, कब रिलीज होगी रणबीर-कटरीना की फिल्म 'जग्गा जासूस'
'जग्गा जासूस' रणबीर कपूर का पहला होम प्रोडक्शन है। फिल्म को अनुराग बसु डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म की शूटिंग काफी वक्त से चल रही है। ...और पढ़ें

मुंबई। रणबीर कपूर और कटरीना कैफ के ब्रेकअप का असर उनकी फिल्म 'जग्गा जासूस' पर भी पड़ा है। खबरें आ रही हैं, कि कटरीना की दिलचस्पी फिल्म में कम हो गई है, जिसके चलते शूटिंग का कुछ हिस्सा अभी भी बाकी है। मगर फिल्म के प्रोड्यूसर सिद्धार्थ रॉय कपूर ऐसा नहीं मानते।
सिद्धार्थ का दावा है, कि फिल्म की शूटिंग बिना रुकावट चल रही है, और जल्द इसकी रिलीज डेट का ऐलान किया जाएगा। सिद्धार्थ ने कहा- "ये बिल्कुल सही खबर नहीं है। कटरीना और रणबीर पूरी तरह प्रोफेशनल एक्टर हैं। शूटिंग अच्छे से चल रही है। जितनी भी फिल्म मैंने अभी तक देखी है, ये शानदार है। मुझे लगता है, कि दर्शकों को भी बहुत मजा आने वाला है।" ये पूछने पर कि कोई रिलीज डेट फिक्स हुई या नहीं, सिद्धार्थ ने कहा- "इस वक्त तो हम सिर्फ शूटिंग पूरी कर रहे हैं। सिर्फ 20 दिन का काम बाकी है। इसके बाद हम रिलीज डेट की घोषणा करेंगे।"
इसे भी पढ़ें: दीपिका पादुकोण ने संजय लीला भंसाली की 'पद्मावती' के लिए बढ़ाई फीस
'जग्गा जासूस' रणबीर कपूर का पहला होम प्रोडक्शन भी है। फिल्म को अनुराग बसु डायरेक्ट कर रहे हैं। वैसे रणबीर अब करण जौहर की फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' में दिखाई देने वाले हैं, जबकि कटरीना 'बार-बार देखो' में नजर आएंगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।