Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पेरिस में हुए हादसे से घबराई किम करदाशियां नहीं कर रही किसी का सामना

    By Suchi SinhaEdited By:
    Updated: Sun, 09 Oct 2016 03:09 PM (IST)

    किम करदाशियां ने हाल ही में दुबई में होने वाले एक इवेंट में हिस्सा लेने से इंकार कर दिया है। पेरिस में हुए हादसे ने उन्हें काफी डरा दिया है।

    Hero Image

    नई दिल्ली। हाल ही में पेरिस के एक होटल में किम करदाशियां वेस्ट को दो नकाब पोश ने बंधन बनाकर उनके कीमती सामान लूट लिया थे। इस घटना के बाद से किम काफी डरी हुई हैं, जिसके चलते वो लोगों का सामना करने से कतरा रही हैं। उन्होंने दुबई में होने वाले एक इवेंट में हिस्सा लेने से इंकार कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एमएस धोनी देखने के बाद सुशांत सिंह की एक्स गर्लफ्रेंड ने किया उन्हें कॉल

    बता दें 35 साल की किम को दुबई में आयोजित होने वाली मास्टरक्लास का हिस्सा बनना था। यह क्लास किम की मेकअप आर्टिस्ट मारियो डी. के द्वारा आयोजित की गई थी। 14 अक्टूबर को होने वाले इस इवेंट का हिस्सा बनने से किम ने इंकार कर दिया है और इस बात की जानकारी मारियो ने इंस्टाग्राम पर दी।

    मारियो ने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, 'दुबई में आयोजित होने वाली मास्टरक्लास में हिस्सा लेने वालों सभी लोगों से मैं और किम करदाशियां माफी चाहते हैं। हम आपको बताना चाहते हैं कि हाल ही में हुई घटना के कारण हम इस इवेंट का हिस्सा नहीं बन सकते हैं। किम के साथ होने वाले इस इवेंट को हम फिर कभी प्लान करेंगे।'

    वीडियो में देखिए, खुद को फिट रखने के लिए दीपिका करती हैं कितनी मेहनत

    इसके साथ ही उन्होंने, 'हम समझते हैं कि इससे आप सभी लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। मगर आपके पास इस कार्यक्रम को रद्द कर अपने पैसे पुनः प्राप्त करने का मौका होगा। या फिर हम इस कार्यक्रम को और कभी आयोजित कर सकते हैं। इस सप्ताह तक हम इस इवेंट की तारीख तय कर लेंगे।'