Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वीडियो में देखिए, खुद को फिट रखने के लिए दीपिका करती हैं कितनी मेहनत

    By Suchi SinhaEdited By:
    Updated: Sun, 09 Oct 2016 03:09 PM (IST)

    दीपिका पादुकोण जल्द ही संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावती' में अहम रोल निभाती नजर आएंगी। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसमें वो जिम में अपना फिगर बनाती नजर आ रही हैं।

    नई दिल्ली। दीपिका के सेक्सी फिगर और ग्लैमरस लुक के दीवाने देश से लेकर विदेशो मे हैं, लेकिन खुद को फिट रखने के लिए दीपिका कितनी मेहनत करती हैं इस अंदाजा आपको नहीं होगा। सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो जिम में पसीना बहाती नजर आ रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छोटे पर्दे की इस मां का बोल्ड अवतार देख आप भी दंग रह जाएंगे

    Here's @deepikapadukone giving you #WeekendMotivation on a #Friday by doing #advanced #Bridging on the #Trapeze 😍😍 #befitbecauseyoudeserveit #yasminfitnessmantra #YasminsBodyImage #FitnessExpert #FitnFabulous #PilatesMasterTrainer #BeFitwithYasminKarachiwala #CelebrityTrainer #DeepikaPadukone #Cadillac #Pilates #PilatesforAthletes #pilatesgirl #FitnessFriday #fitnessgoals

    A video posted by Yasmin (@yasminkarachiwala) on

    इस वीडियो को दीपिका की ट्रेनर ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। हालांकि की इससे पहले भी दीपिका के जिम से कई वीडियो सामने आ चुके हैं। अपनी हॉलीवुड फिल्म 'xxx the return of xander cage' के लिए तो दीपिका ने अपनी हॉट फिगर को और भी बेहतरीन बनाने के लिए काफी मेहनत की थी। इस फिल्म में वो विन डीजल के साथ रोमांस के साथ जबरदस्त एक्शन करती नजर आएंगी।

    ड्राइवर की इस हरकत पर भड़कीं कट्रीना कैफ ने दी नौकरी से निकालने की धमकी

    दीपिका जल्द ही 'बिग बॉस' में सलमान के साथ अपनी हॉलीवुड फिल्म का प्रमोशन करती दिखाई देंगी। इसके अलावा संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावती' में वो लीड रोल निभाएंगी। फिल्म में शाहिद कपूर उनके पति और रणवीर सिंह भी अहम रोल प्ले करते नजर आएंगे। हालांकि इस फिल्म को लेकर कई और भी चर्चाएं सामने आ रही हैं जो हम आपको पहले बता चुके हैं।