Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Exclusive: 'बिग बॉस' के घर में मोना को सपोर्ट करने आएगा ये भोजपुरी सुपरस्टार!

    By Manoj VashisthEdited By:
    Updated: Mon, 26 Dec 2016 07:22 PM (IST)

    बिग बॉस द्वारा उनके घर बुलाने का एक मक़सद उनकी कई फ़िल्मों में को-स्टार रही मोनालिसा को मानसिक समर्थन का भी है।

    मुंबई। बिग बॉस के इस सीज़न में भोजपुरी एक्टर मोनालिसा को ऐसा कंटेस्टेंट माना जाता है जो अपनी दम पर आगे बढ़ने की क्षमता नहीं रखतीं, बल्कि मनु, मनवीर और अपने आंसुओं के सहारे बिग बॉस की लड़ाई जातने की फ़िराक़ में है। मगर, मोना को सपोर्ट करने में बिग बॉस के घर में अब एक ऐसे भोजपुरी सुपरस्टार आ रहे हैं, जिन्होंने हिंदुस्तान को नारा दिया था- ज़िंदगी झंडबा फिर भी घमंडबा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इतना इशारा काफी है ये समझने के लिए कि मोना की ज़िंदगी में थोड़ी सी ख़ुशियां भरने बिग बॉस के घर में जाने वाले हैं रवि किशन, जो ख़ुद बिग बॉस के डेब्यू सीज़न का हिस्सा रह चुके हैं। रवि न्यू ईयर सेलिब्रेट करने बिग बॉस के घर में होंगे। जानकारी के अनुसार 31 दिसंबर को रवि किशन बिग बॉस के घर में होंगे। बिग बॉस द्वारा उनके घर बुलाने का एक मक़सद उनकी कई फ़िल्मों में को-स्टार रही मोनालिसा को मानसिक समर्थन का भी है, जिन्होंने कई बार नॉमिनेटिड होने के बावजूद भोजपुरिया दर्शको के सपोर्ट के कारण घर में अपनी जगह बना रखी है।

    इसे भी पढ़ें- प्रियंका जग्गा के बेघर होने की ये है असली वजह, तभी फूटा सलमान ख़ान का गुस्सा

    फिलहाल मोनालिसा मनु और मनवीर गैंग का हिस्सा हैं और अक्सर उन्हें टूटते हुए देखा गया है। मनु से अपने कथित लिंकअप की वजह से मोना बीच में काफी परेशान रही थीं और उन्हें डर था कि बिग बॉस में मनु के साथ दिखाए जा रहे उनके संबंधों का असर उनकी रियल लाइफ़ पर भी पड़ सकता है।

    comedy show banner