Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रवीना टंडन होती अक्षय की पत्नी अगर उनसे यह गलती नहीं होती

    By Sanjeev TiwariEdited By:
    Updated: Sun, 12 Jun 2016 10:52 PM (IST)

    रवीना बोलीं 'अक्षय कई लड़कियों से सगाई कर चुके हैं। वे हर कुंवारी कन्या के मां-बाप को मम्मी डैडी पुकारना शुरू कर देते हैं।'

    मुंबई। अक्षय कुमार इन दिनों अपनी फिल्म 'हाउसफुल 3' के कारण चर्चा में हैं। जब इंसान चर्चा में होता है तो कई बार बातें भी उभर आती हैं तो कभी अच्छी होती हैं तो कभी बुरी। ऐसी ही एक चर्चा में इन दिनों सोशल मीडिया में हैं। यह बात उस वक्त की है जब अक्षय और रवीना टंडन का इश्क परवान पर था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अक्षय और रवीना टंडन शादी करने ही वाले थे कि एकाएक सबकुछ बदल गया। ‘खिलाडियों का खिलाड़ी’ की शूटिंग के दौरान अक्षय और रेखा की करीबी की खबरें हर तरफ फैल रही थीं। रवीना टंडन, जो अक्षय के प्यार में अपना करियर छोड़ने को तैयार बैठी थी, अक्षय और रेखा की करीबी की खबर से टूट गई। कहा जाता है कि ‘खिलाडियों का खिलाड़ी’ की रिलीज के बाद हुई एक पार्टी में देर रात रेखा और अक्षय का देर तक साथ रहना रवीना को अखर गया।

    पढ़ेंः पहली बार सुजैन ने खोला मुंह, सामने आया रितिक से तलाक का कारण

    अक्षय की यह हरकत इस रिश्ते की अंतिम कील साबित हुई। प्रशंसकों को दोनों की शादी की खबर का इंतजार था, सामने आई अलगाव की खबर। इसके बाद दोनों के रिश्ते को लेकर कई अफवाहें उड़ीं। इस रिश्ते की कई परतों को उघेड़ा खुद रवीना टंडन ने। उन्होंने अलगाव से उबरने के बाद अक्षय के बारे में कई खुलासे किए।

    रवीना ने यहां तक कहा 'अक्षय कई लड़कियों से सगाई कर चुके हैं। वे हर कुंवारी कन्या के मां-बाप को मम्मी डैडी पुकारना शुरू कर देते हैं।' बस यही बात अक्षय को चुभ गई और फिर दोनों की राह कभी एक नहीं हो पाई।

    पढ़ेंः माधुरी को लगा डर, संजय दत्त की बायोपिक से खुल ना जाए उनका राज!

    comedy show banner