Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रवीना टंडन ने शेयर की बेटी की शादी से जुड़ी ये प्‍यारी तस्‍वीर

    By Tilak RajEdited By:
    Updated: Wed, 27 Jan 2016 09:10 AM (IST)

    रवीना टंडन अपनी गोद ली हुई छोटी बेटी छाया की शादी को लेकर काफी उत्‍साहित नजर आईं। इस शादी से जुड़े सभी छोटे-बड़े कामों को रवीना खुद ही अंजाम दिया। रवीना ने शादी से पहले 1990 में दो बेटियों को गोद लिया था।

    मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन अपनी गोद ली हुई छोटी बेटी छाया की शादी को लेकर काफी उत्साहित नजर आईं। इस शादी से जुड़े सभी छोटे-बड़े कामों को रवीना खुद ही अंजाम दिया। इस शादी से जुड़ी एक फोटो रवीना ने सोशल मीडिया पर शेयर की, जिसमें वह छाया के साथ बैठी नजर आ रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'क्या कूल हैं हम-3' पर पाक में प्रतिबंध, सेंसर बोर्ड ने कहा- नहीं है देखने लायक

    बताया जा रहा है कि दुल्हा गोवा का है। पिछले दिनों रवीना टंडन ने ट्वीट कर बताया कि वह छाया की शादी के लिए गोवा जा रही हैं। ट्विटर पर शेयर की गई फोटो में रवीना ने कैप्शन दिया, 'एंड हैप्पी मोमेंट!!!'

    बता दें कि रवीना ने शादी से पहले 1990 में दो बेटियों को गोद लिया था। बड़ी बेटी की शादी वह 2011 में कर चुकी हैं। रवीना ने फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर अनिल थडानी से शादी की है, जिनसे उन्हें एक बेटी और बेटा है।