Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रणवीर सिंह ने शुरू किया ये नया कारोबार , क्या दीपिका को है खबर

    By Manoj KumarEdited By:
    Updated: Fri, 09 Sep 2016 03:23 PM (IST)

    बेफिक्र किसिंग से सराबोर ' लबों के कारोबार ' के जिरए यशराज ने प्रमोशन का एक नया तरीका खोजा है।

    मुंबई। बॉलीवुड की ' फुल चार्ज बैटरी' रणवीर सिंह पूरी तरह से इमरान हाशमी की राह पर निकल गए हैं। एक के बाद एक ऐसी हरकतें कर रहे हैं मानो जल्द से जल्द ' चुम्बन देवता ' का खिताब अपने नाम करवाना चाहते हो।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रणवीर सिंह इन दिनों यशराज की फिल्म ' बेफिक्रे ' में काम कर रहे हैं। उनके साथ फिल्म में वाणी कपूर हैं और अब तक दोनों की फिल्म को लेकर जो तस्वीरें आ चुकी है उससे तो लोग पहले से ही हैरान थे लेकिन आज फिल्म के पहले गाने के साथ रिलीज की गई एक नई तस्वीर भी टॉक ऑफ़ द टाउन हो गई है। आदित्य चोपड़ा निर्देशित फिल्म बेफिक्रे का पहला गाना रिलीज किया है जिसके वीडियो में आपको दुनिया भर के लोगों के पैशनेट किसिंग सीन दिखाई देंगे। नए पोस्टर के साथ जो तीन मिनिट का पॉपोन का गाया गाना है उसमे बच्चों से लेकर बूढ़ों तक किसिंग के अलग अलग प्रकार दिखाए गए हैं। इस वीडियो को यहाँ क्लिक कर देखा जा सकता है https://youtu.be/U2iXYl8TiQE

    Pics:क्यों खान भाइयों का सबसे फेवरिट बन गया ये 'चड्ढीवाला'

    बेफिक्र किसिंग से सराबोर ' लबों के कारोबार ' के जिरए यशराज ने प्रमोशन का एक नया तरीका खोजा है। आदि चोपड़ा की ये फिल्म फ्रेंच रिवेरा की पृष्ठभूमि में बेइंतहा प्यार करने वालों की कहानी है और रणवीर -वाणी की फिल्म में इस तरह की केमिस्ट्री दिखाई दे रही है कि इसे देख कर दीपिका को थोड़ी परेशानी हो सकती है।