Pics: क्यों खान भाइयों का सबसे फेवरिट बन गया ये 'चड्ढीवाला'
पर सबसे बड़ी बात रही नवाज़ की सोहेल और अरबाज़ के साथ केमिस्ट्री। सलमान के साथ फिल्म किक और बजरंगी भाईजान के काम कर चुके नवाज़ इस फिल्म के बाद से खान परिवार के कुछ ज्यादा ही फेवरिट हो गए हैं।
मुंबई। सोहेल खान निर्देशित फिल्म ' फ्रीकी अली' आज रिलीज हो गई। फिल्म के प्रोमो से लेकर प्रमोशन एक नवाजुद्दीन सिद्दीकी ही छाये रहे। नवाज़ अब खान भाइयों के बीच इस कदर लोकप्रिय हो गए कि उनको ऋतिक रोशन से भी बड़ा एक्टर बता दिया गया है।
फिल्म फ्रीकी अली , चड्डी बेचने वाले मक़सूद की कहानी है जिसकी जिंदगी गोल्फ कोर्स में जाने के बाद से पूरी तरह से बदल जाती है। फिल्म में मक़सूद का रोल नवाज़ ने निभाया है। फिल्म में अपनी कॉमिक टाइमिंग से सबको सरप्राइज़ कर देने वाले नवाज़ ने एमी जैक्सन के साथ रोमांस भी किया और गाने भी आये हैं।
'हर बीबी के अंदर भूत होता है ', OMG ! शाहरुह ने ये क्या कह दिया
पर सबसे बड़ी बात रही नवाज़ की सोहेल और अरबाज़ के साथ केमिस्ट्री। सलमान के साथ फिल्म किक और बजरंगी भाईजान के काम कर चुके नवाज़ इस फिल्म के बाद से खान परिवार के कुछ ज्यादा ही फेवरिट हो गए हैं।
आशा भोसले को दिख गई इस 'देसी गर्ल' में अपनी छवि
फ्रीकी अली के सेट पर खान भाइयों ने न सिर्फ सोहेल के साथ खूब मस्ती की भी बल्कि दोनों सोहेल के हर अंदाज़ के भी कायल रहे। सोहेल ने तो एक इंटरव्यू में ये कह दिया कि रितिक रोशन अगर दस साल भी काम ले, नवाज़ की बराबरी नहीं कर सकते।
Exclusive: 'आंखे-2' विवादों में, अमिताभ बच्चन और अनिल कपूर सहित चार को नोटिस भेजने की तैयारी
नवाज़ ने भी खुद माना ही कि इस फिल्म से उन्हें असली हीरो वाली फिलिंग आई है। उन्होंने ना सिर्फ एक्शन किया बल्कि रोमांटिक भी हुए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।