'हर बीबी के अंदर भूत होता है ', OMG ! शाहरुह ने ये क्या कह दिया
बताते हैं कि शाहरुख़ कुछ दिनों से इम्तियाज़ अली की फिल्म की प्राग में शूटिंग कर रहे हैं और समय निकल कर वो वहां के एक रिकार्डिंग स्टूडियो में गए और अपनी आवाज़ रिकार्ड कर दी।
मुंबई। शाहरुख़ खान वैसे तो अपनी बेगम गौरी से बेहद प्यार करते हैं लेकिन अब वो ज़माने के सामने मज़ाक में ही ऐसा कुछ कहने जा रहे हैं जिसे सुनने के बाद उनकी खैर नहीं है।
दरअसल सोनू सूद ने अपनी फिल्म 'तूतक तूतक तूतिया का ट्रेलर मुम्बई में लांच किया लेकिन तब तक ट्रेलर को ऑनलाइन रिलीज नहीं किया गया । सोनू से जब ट्रेलर के ऑनलाइन रिलीज ना होने पर जवाब माँगा गया तो वो इसके पीछे एक बड़ा राज़ होने के कारण बता कर बच निकले लेकिन अब उनकी ये बात पकड़ में आ गई है। राज़ है फिल्म ' तूतक तूतक तूतिया' में शाहरुख खान एक हिस्से में सूत्रधार की भूमिका निभाने जा रहे हैं। फिल्म ' हैप्पी न्यू ईयर ' में शाहरुख़ के साथ काम करने के बाद से सोनू और शाहरुख़ में काफी अच्छी दोस्ती हो गई है और इसी कारण जब सोनू ने किंग खान से गुजारिश की कि उनके होम प्रोडक्शन की फिल्म के लिये वो अपनी आवाज़ दें तो शाहरुह मना नहीं कर सके।
आंखे-२ विवादों में , अमिताभ बच्चन और अनिल कपूर सहित चार को नोटिस भेजने की तैयारी
बताते हैं कि शाहरुख़ कुछ दिनों से इम्तियाज़ अली की फिल्म की प्राग में शूटिंग कर रहे हैं और समय निकल कर वो वहां के एक रिकार्डिंग स्टूडियो में गए और अपनी आवाज़ रिकार्ड कर दी।साथ में ये डॉयलॉग भी कि हर बीबी में भूत होता है। यही कारण था कि लांच के मौके पर जो ट्रेलर दिखाया गया उसमे सोनू की आवाज़ थी जो बाद में शाहरुख़ की आवाज़ से रिप्लेस कर दी जायेगी। वैसे आपको बता दे कि शाहरुख की ये आवाज सिर्फ ट्रेलर के लिए ही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।