Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अरेंज्ड मैरिज से तो कुंवारा ही भला हूं - रणवीर सिंह

    By Monika SharmaEdited By:
    Updated: Mon, 01 Jun 2015 09:37 AM (IST)

    रणवीर सिंह जल्द ही दिल धड़कने दो में नजर आएंगे। उन्होंने हाल ही में मिड डे को एक इंटर्व्यू दिया जिसमें उन्होंने फिल्मों, विवादों और शादी के प्लान से जुड़ी बातें की...

    मुंबई, सोनुप सहादेवन। रणवीर सिंह जल्द ही दिल धड़कने दो में नजर आएंगे। उन्होंने हाल ही में मिड डे को एक इंटर्व्यू दिया जिसमें उन्होंने फिल्मों, विवादों और शादी के प्लान से जुड़ी बातें की...

    प्रिटी जिंटा घूंघट में पहुंचीं उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर

    आप उभरते हुए सितारों में से एक हैं, जो मल्टि स्टारर फिल्मों का हिस्सा रहे हैं। आप इस बारे में क्या सोचते हैं?

    मैं उन कहानियों का हिस्सा बनना चाहता हूं जिसमें शानदार किरदार और निर्देशक हों। मैं लालची या असुरक्षित नहीं हूं। मुझे नहीं लगता कि किसी को हर वक्त स्क्रीन पर छाए रहना चाहिए। अगर आप कहानी का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं और अपने क्षमताओं को लेकर सुरक्षित हैं तो डरने की कोई जरूरत नहीं है। दिल धड़कने दो सबसे पहले मैंने साइन की थी और मैं एक मल्टिस्टारर फिल्म करने के लिए उत्साहित था क्योंकि मुझे इस तरह के एक्टर्स के साथ काम करने का मौका कहां मिलेगा? युवा कलाकारों में सबसे ज्यादा कैमियो मैंने किए हैं और मैं इससे खुश हूं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाजीराव मस्तानी कैसी बन रही है?

    राम लीला सिर्फ एक वॉर्म अप थी। बाजीराव मस्तानी उससे भी बढ़कर है। हम (संजय लीला भंसाली और मैं) दोनों बाजीराव मस्तानी करना चाहते थे। ये फिल्म एक उबाल है।

    वरुण धवन और आलिया भट्ट फिल्म शुद्धि कर रहे हैं, जिसमें पहले आप और दीपिका पादुकोण काम करने वाले थे। इसका कोई पछतावा?

    मैं वरुण को लंबे समय से जानता हूं। हम एक ही रीक्रिएशनल क्लब और जिम में जाया करते थे। वो छोटे भाई जैसा है। मुझे बहुत खुशी है कि उनके पास एक अच्छी फिल्म है।

    कंगना ने निर्देशक के सामने रख दी थी ऐसी शर्त!

    एआईबी रोस्ट को लेकर आपने बहुत आलोचना सही है और अब आपको बनियान की ऐड से जुड़े विवाद में घसीटा जा रहा है। क्या आप इससे परेशान होते हैं?

    मैं एआईबी के बारे में बात नहीं कर सकता क्योंकि ये मामला कोर्ट में चल रहा है। ऐड के मामले में, मैं एक डिस्क्लेमर चाहता था लेकिन किसी ने मेरी नहीं सुनी। मैं कोई भी चीज गलत मंशा या दुर्भाव के साथ नहीं करता। मेरा इकलौता मकसद एंटरटेन करना है।

    बहुत सारे एक्टर्स जल्द ही शादी कर रहे हैं। क्या आपका और दीपिका का शादी का कोई प्लान है?

    आपने तो खुद से ही चीजें सोच ली हैं। मैं इस जुलाई में 30 साल का हो जाऊंगा और ऐसा नहीं है कि मैं शादी के बारे में नहीं सोचता। लेकिन फिलहाल मैं इसके लिए तैयार नहीं हूं। मैं अपने करियर में बहुत बिजी हूं और मुझे नहीं लगता है कि मैं फिलहाल अपनी शादीशुदा जिंदगी के साथ न्याय कर पाऊंगा।

    क्या आप कभी अरेंज्ड मैरिज के लिए राजी होंगे?

    मैं हमेशा लव मैरिज ही चाहूंगा। मैं अरेंज मैरिज करने से बेहतर शादी नहीं करना पसंद करूंगा।

    सनी लियोन की 'मस्तीजादे' को सर्टिफिकेट देने को तैयार नहीं सेंसर बोर्ड!

    comedy show banner
    comedy show banner