Exclusive: बेफ़िक्रे हो चुके रणवीर सिंह को 'उन बातों' से फ़र्क नहीं पड़ता!
रणवीर बताते हैं कि यह उनके लिए पूरी एक सदी को जीने की तरह है। जब भी यशराज स्टूडियो आता हूं, महसूस करता हूं और अपनी पिछली ज़िंदगी को याद करता हूं। ...और पढ़ें

अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। रणवीर सिंह अपनी नयी फिल्म बेफ़िक्रे को लेकर काफी उत्साहित हैं। वजह यह है कि उनकी यह फ़िल्म उनके मेंटर आदित्य चोपड़ा ने निर्देशित की है।
रणवीर सिंह ने हाल ही में हुई अपनी बातचीत में कहा है कि वो जब यशराज का हिस्सा बने थे और वह फिल्म बैंड बाजा बारात में गुड्डू किरदार निभाने को लेकर चिंतित थे। तब भी आदित्य चोपड़ा ही वह व्यक्ति थे, जिन्होंने सबसे अधिक आश्वस्त किया था कि तुम यह किरदार जरूर निभा पाओगे, जरा भी टेंशन ना लो। फिर बाद में जब उन्हें आदित्य ने बेफ़िक्रे का आॅफर दिया। तब भी कहा, तू कर लेगा। टेंशन ना ले। रणवीर बताते हैं कि यह उनके लिए पूरी एक सदी को जीने की तरह है। जब भी यशराज स्टूडियो आता हूं, महसूस करता हूं और अपनी पिछली ज़िंदगी को याद करता हूं। मैं कभी उन दिनों को भूल नहीं सकता।
आदित्य ना होते तो चाय में डूबा बिस्कुट भी ना होता
यह पूछे जाने पर कि उनकी इस पूरी जर्नी में उनका गॉसिप से अब काफी आमना-सामना होता रहता है। हमेशा उन्हें लेकर सवाल उठते हैं। इस पर रणवीर कहते हैं कि शुरू में मैं और मेरे परिवार वाले इन बातों को लेकर चिंतित होते थे। अब मगर ऐसा कुछ नहींं होता। अब मुझे किसी गॉसिप से फ़र्क नहीं पड़ता। मेरी प्राइवेट लाइफ़ के बारे में क्यों सबको बोलता फिरूं। पहले मुझे गुस्सा आता था और सोचता था कि हर बात पर कमेंट करूं और रिएक्ट करूं।
शाह रूख़ को डुप्लीकेट बनाने वाले महेश भट्ट ने अब उन्हें कहा है...
रणवीर ने दीपिका से अपने रिश्ते के बारे में कुछ भी स्पष्ट नहीं कहा, मगर यह इशारे में जरूर बताया कि हां, वह दीपिका मेहनत के कायल हैं और हमेशा उन्हें एडमायर करते हैं। उनकी फिल्म 'बेफ़िक्रे' 9 दिसंबर को रिलीज़ होने जा रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।