Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    रणवीर सिंह ने जन्मदिन पर खरीदी 'ये' महंगी कार, तस्वीरें देख गाड़ी पर आ जाएगा आपका दिल

    By Hirendra JEdited By:
    Updated: Fri, 07 Jul 2017 08:40 AM (IST)

    इस चमचमाती सफ़ेद लक्ज़री कार को ड्राइव करते हुए रणवीर अपनी ख़ुशी नहीं छुपा पा रहे हैं।

    रणवीर सिंह ने जन्मदिन पर खरीदी 'ये' महंगी कार, तस्वीरें देख गाड़ी पर आ जाएगा आपका दिल

    मुंबई। 6 जुलाई को एक्टर रणवीर सिंह का जन्मदिन होता है। बुधवार को रणवीर सिंह मुंबई के बांद्रा इलाके में स्पॉट किये गए। हालांकि, रणवीर अक्सर यहां नज़र आते रहते हैं लेकिन इस बार ख़ास यह है कि वे अपनी नयी कार में नज़र आये। उनके साथ उनकी गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस दीपिका भी थीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जी, रणवीर सिंह ने अपने लिए एक शानदार कार खरीदी है। रणवीर को गाड़ियों का बहुत शौक है। इस Aston Martin मॉडल की चमचमाती सफ़ेद लक्ज़री कार को ड्राइव करते हुए रणवीर अपनी ख़ुशी नहीं छुपा पा रहे हैं। इस कार की कीमत 1:35 करोड़ से शरू होकर 4:50 करोड़ तक के बीच है।

    यह भी पढ़ें: सलमान ख़ान, शाह रुख़, अक्षय आज हो गए हैं डैशिंग और हैंडसम, तस्वीरों में जानिये पहले कैसे दिखते थे

    रणवीर सिंह काफी बिंदास एक्टर हैं और खुल कर अपनी बात रखने के लिए जाने जाते हैं। रणवीर का ड्रेसिंग सेन्स भी कमाल का है। बहरहाल, रणवीर की यह कार वाक़ई में काफी आलिशान लग रही है। अगर आप गाड़ियों के दीवाने हैं तो इस कार पर आपका भी दिल आ ही गया होगा!

    अपनी पहली फ़िल्म 'बैंड बाजा बारात' से लेकर पिछले साल आयी फ़िल्म 'बेफ़िक़्रे' तक रणवीर की यात्रा कमाल की रही है। उनकी आने वाली फ़िल्म 'पद्मावती' भी कई वजहों से बनने से पहले से ही ख़बरों में है।

    यह भी पढ़ें: माधुरी दीक्षित समेत बॉलीवुड की इन 5 अभिनेत्रियों ने बाप और बेटे दोनों के साथ किया रोमांस

    'पद्मावती' में दीपिका पादुकोण अहम किरदार निभा रही हैं। दीपिका और रणवीर काफी क्लोज़ हैं और इनके रिश्ते को लेकर आये दिन ख़बरें आती रहती हैं।