'बेफिक्रे' के ट्रेलर से पहले सामने आई रणवीर-वाणी की बेहद हॉट तस्वीर!
लव थीम के इर्द-गिर्द हुए फोटोशूट में वाणी सेंसुअस लांजरी में दिख रही हैं, तो रणवीर का अंदाज़े-बयां भी बहका-बहका नज़र आ रहा है।

मुंबई। आदित्य चोपड़ा निर्देशित फिल्म 'बेफिक्रे' में रणवीर सिंह और वाणी कपूर के बीच रोमांस की तस्वीरें पहले ही सोशल मीडिया का टेंपरेचर हाई कर चुकी हैं और अब एक मैगजीन के लिए दोनों ने जिस बेफिक्री के साथ सेंसुअस फोटोशूट करवाया है, वो लाजवाब है।
मैगजीन हार्पर्स बाज़ार ब्राइड के कवर पेज पर नज़र आ रहे रणवीर और वाणी के हॉट फोटोशूट को वेन रणवीर मेट वाणी (When Ranveer Met Vaani) नाम दिया गया है। लव थीम के इर्द-गिर्द हुए फोटोशूट में वाणी सेंसुअस लांजरी में दिख रही हैं, तो रणवीर का अंदाज़े-बयां भी बहका-बहका नज़र आ रहा है। इसमें कोई शक़ नहीं कि फोटोशूट में दोनों की जोड़ी जंच रही है।
पाक एक्टर फवाद खान ने तोड़ी चुप्पी, आतंकी हमलों पर बोले पहली बार
इस फोटोशूट का वीडियो भी मैगजीन के इंस्टाग्राम पेज पर पोस्ट किया गया है, जिसमें रणवीर और वाणी की कुछ और हॉट तस्वीरें दिखाई दे रही हैं। एक-दो जगहों पर रणवीर मस्ती करते हुए भी नज़र आते हैं।
गौरतलब है कि 'बेफिक्रे' का ट्रेलर पेरिस में एफिल टॉवर के नजदीक 10 अक्टूबर को रिलीज किया जा रहा है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।