सलमान-रणवीर की जोड़ी इस फिल्म में मचाएगी 'धूम'
सलमान खान और रणबीर सिंह की जोड़ी 'धूम रिलोडेड' में देखने को मिल सकती है। फिल्म की शूटिंग अगले साल शुरू हो सकती है। अमिताभ बच्चन भी फिल्म में अहम भूमिका निभा सकते हैं।
नई दिल्ली। आदित्य चोपड़ा जल्द ही 'धूम' के अगले सीक्वल की तैयारी शुरू करने जा रहे हैं, जिसका टाइटल 'धूम रिलोडेड' हो सकता है। इससे भी ज्यादा खास और बड़ी बात ये है कि इस फिल्म में अभिषेक बच्चन और उदय चोपड़ा नहीं, बल्कि सलमान खान और रणवीर सिंह की जोड़ी नजर आएगी।
PHOTO: पत्री जया के साथ अमिताभ ने ली ये खूबसूरत सेल्फी
'बॉलीवुड लाइफ डॉट कॉम' की खबर के मुताबिक,'आदित्य चोपड़ा युवाओंं के लिए 'धूम रिलोडेड' बनाना चाहते हैं। रणवीर इस फिल्म में बेहतरीन रोल निभा सकते हैं। सलमान खान की फिल्म में नेगेटिव रोल निभाने की गुंजाइश है। यह सभी चीजे जल्द ही तय होंगी।'
यह पहला मौका होगा जब सलमान और रणबीर एक साथ किसी फिल्म में काम करेंगे। दोनों की जोड़ी फिल्म में काफी धमाकेदार हो सकती है। वैसे दोनों ही हीरो इन दिनों अपनी-अपनी फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त हैं। सलमान जहां अपनी आने वाली फिल्म 'सुल्तान' की शूटिंग कर रहे हैं। वहीं रणवीर भी पेरिस में फिल्म 'बेफिक्रे' की शूटिंग में बिजी हैं। अब ऐसे में 'धूम रिलोडेड' के लिए फिलहाल दोनों के पास समय नहीं है।
देखिए, 'मदारी' के फर्स्ट लुक में क्या खेल दिखाने जा रहे इरफान
सूत्रों की मानेंं तो 'धूम रिलोडेड' की शूटिंग अगले साल हो सकती है और ये फिल्म 'धूम 3' से बिल्कुल अलग होगी। 'धूम 3' केे निर्देशक विजय कृष्णा अचार्या इस फिल्म का भी निर्देशन कर सकते हैं। अमिताभ बच्चन भी फिल्म अहम भूमिका निभा सकते हैं ये भी खबरें आ रही है। हालांकि हीरोइन के नाम पर कोई चर्चा फिलहाल नहींं है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।