Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देखिए, 'मदारी' के फर्स्‍ट लुक में क्‍या खेल दिखाने जा रहे इरफान

    By Tilak RajEdited By:
    Updated: Tue, 10 May 2016 08:32 AM (IST)

    इरफान खान की अगली फिल्‍म 'मदारी' का फर्स्‍ट लुक सामने आ गया है। निशिकांत कामत के निर्देशन में बन रही इस फिल्‍म में इरफान का लुक काफी प्रभावित कर रहा है।

    मुंबई। इरफान खान की पिछली फिल्म 'जज्बा' बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। हालांकि इरफान के काम को इस फिल्म में कुछ लोगों ने जरूर पंसद किया, पर 'पीकू' जैसी वाहवाही उनके किरदार को नहीं मिल पाई। लेकिन इरफान की अगली फिल्म है 'मदारी', जिसका फर्स्ट लुक जारी हो गया है। फर्स्ट लुक देख लग रहा है कि इरफान का किरदार फिल्म में बहुत इंट्रेस्टिंग होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मदारी' के हालिया रिलीज पोस्टर में इरफान ने माथे पर पट्टी बांध रखी है और ग्रे कलर की चादर ओढ़ रखी है। एक हाथ में उन्होंने जूते पकड़े हुए हैं और दूसरे हाथ में एक रॉड। ऐसा लग रहा है कि कोई मदारी अपने खेल की शुरुआत करने जा रहा है। वैसे इसमें कोई शक नहीं कि इरफान अपने हर किरदार में जान डाल देते हैं। देखने ये है कि मदारी में इरफान क्या नया करने जा रहे हैं।

    वैसे 'मदारी' के दूसरे पोस्ट में इरफान का सिर्फ चेहरा देखने को मिला। उनका चेहरा ऊंची-ऊंची बिल्डिंगों के बीच से निकलता नजर आ रहा है। बताया जा रहा हे कि 'मदारी' एक सोशल थ्रिलर है, जिसकी शूटिंग भारत के कई शहरों में होगी। निशिकांत कामत फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं। इससे पहले रिलीज उनकी फिल्म 'दृश्यम' को काफी पसंद किया गया था। इरफान के अलावा 'मदारी' में जिम्मी शेरगिल भी एक महत्वपूर्ण किरदार में नजर आएंगे।