Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रणधीर कपूर ने कहा, एडल्ट कॉमेडी कभी नहीं

    By SumanEdited By:
    Updated: Sat, 25 Oct 2014 10:37 AM (IST)

    जल्द ही फिल्म 'सुपर नानी' में आ रहे रणधीर कपूर ने कहा कि उन्हें एडल्ट कॉमेडी देखना पसंद है लेकिन एक कलाकार के तौर पर

    मुंबई। जल्द ही फिल्म 'सुपर नानी' में आ रहे रणधीर कपूर ने कहा कि उन्हें एडल्ट कॉमेडी देखना पसंद है लेकिन एक कलाकार के तौर पर वो इसे कभी करना नहीं चाहेंगे।

    जब रणधीर से पूछा गया कि क्या वो 'ग्रैंड मस्ती' जैसी एडल्ट कॉमेडी फिल्मों के साथ जुड़ना चाहेंगे तो उन्होंने कहा, 'नहीं। मुझे ये देखना पसंद है लेकिन मैं इस तरह की फिल्में नहीं करूंगा। मैं सुपर नानी जैसी फिल्मों को प्राथमिकता दूंगा क्योंकि मैं इससे जुड़ाव महसूस कर सकता हूूं।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिग्गज अभिनेता ने 'दिल', 'इश्क' और 'ग्रैंड मस्ती' जैसी फिल्मों के निर्देशक रहे इंद्र कुमार के साथ फिल्म 'सुपर नानी' में काम करने के अनुभव को भी साझा किया। उन्होंने कहा, 'मैं इंदू से बेटा और दिल जैसी फिल्म से जुड़ाव महसूस करता हूं, हालांकि बाद में वो अलग तरह की फिल्मों में चले गए। सुपर नानी एक पारिवारिक फिल्म है। मैं इंदू के साथ काम करके खुश हूं क्योंकि किरदार भी अच्छा है और रुपये भी।'

    'सुपर नानी' में रेखा और शरमन जोशी मुख्य किरदारों में हैं।

    पढ़ेंः करीना के पिता रणधीर कपूर ने कहा, अभी मां नहीं बनना चाहती बेबो

    पढ़ेंः एकता कपूर का स्टूडियो जलकर खाक

    comedy show banner