जाट आंदोलन पर बोले रणदीप हुडा, 'बावले होन की जरूरत ना है'
हरियाणा में जाट आरक्षण को लेकर मचे बवाल के बीच शांति बनाए रखने की अपील करते हुए कई सितारे भी सामने आए हैं। इनमें अभिनेता रणदीप हुडा शामिल हो गए हैं। उन्होंने हरियाणवी अंदाज में ही आंदोलनकारियों से शांति बनाए रखने की अपील की है।

नई दिल्ली। हरियाणा में जाट आरक्षण को लेकर मचे बवाल के बीच शांति बनाए रखने की अपील करते हुए कई सितारे भी सामने आए हैं। इनमें अभिनेता रणदीप हुडा शामिल हो गए हैं। उन्होंने हरियाणवी अंदाज में ही आंदोलनकारियों से शांति बनाए रखने की अपील की है।
'नीरजा' की कहानी ने छुआ दर्शकों का दिल, कमा लिए इतने करोड़
रणदीप ने एक के बाद एक दो ट्वीट्स किए हैं, जो ये रहें आपके सामने। इस उग्र जाट आंदोलन से सबसे ज्यादा हरियाणा का रोहतक शहर प्रभावित हुआ है। रणदीप यहीं के रहने वाले हैं। उन्होंने एक ट्वीट में लिखा, 'राम राम गाम आलों। इब पूरे देश नै सुन ली। बस बंद करो तोड़ फोड़। इब बातचीत तै शांती तै आगे बढ़ो अर अपणी मांग रक्खो।'
इसके बाद रणदीप ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, 'बावले होन की जरूरत ना है। हनुमान आली ना करो। बातचीत से हल निकलेगा। मुददा राजनैतिक ना बनने दो। शांती रखो। अपने ही घर में आग ना लगाओ।' हालांकि अब इस मामले में ताजा खबर ये है सरकार ने जाटों की सभी मांगें मान ली है और आंदोलन खत्म करने की अपील की है। रणदीप ने इसकी भी जानकारी दी है।
चार साल पहले अमेरिका में हुई 'बेइज्जती' को भुला चुके हैं शाहरुख
आपको बता दें कि हरियाणा में नौकरियों और शैक्षिक संस्थानों में जाटों के आरक्षण की मांग को लेकर हाल ही में कई जगह कर्फ्यू की स्थिति भी बनी रही। पिछले तीन दिनों में इन प्रदर्शनों ने हरियाणा के कई शहरों में उग्र रूप भी धारण किया, जब जाटों ने जगह-जगह पब्लिक और प्राइवेट वाहनों में आग लगा दी। यही नहीं, कई दुकानें और शॉपिंग मॉल्स भी इस आग की चपेट में आ गए।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।