किसी के सपनों में आएंगे रणबीर कपूर , थोड़ी देर के लिए !
बॉलीवुड में आमतौर पर रिलेशन के लिए स्टार्स इस तरह के रोल कर लेते हैं लेकिन रणबीर को इन दिनों एक हिट की सख्त जरुरत है जो सिर्फ उनके दम पर हो।
मुंबई। रणबीर कपूर का बुरा चल रहा करियर हाल ही में फिल्म ए दिल है मुश्किल आने के बाद से सुधरा है लेकिन आने वाले समय में कपूर जूनियर को अपने दम पर फिल्में हिट करवा कर दिखानी होंगी, पर रणबीर है कि आजकल छोटे रोल में भी काम चला ले रहे हैं।
ऐसा ही कुछ किया है रणबीर कपूर ने प्रोड्यूसर रॉनी स्क्रूवाला निर्मित फिल्म के लिए। दरअसल हाल ही में रणबीर ने मुंबई के कांदिवली के एक काम्प्लेक्स में इस फिल्म के लिए एक कैमियो शूट किया है।बताया जाता है कि रणबीर का ये कैमियो एक ड्रीम सीक्वेंस है। वो फिल्म के हीरो विकी कौशल के सपनों में आएंगे। आनंद तिवारी की इस फिल्म का नाम अभी फाइनल नहीं किया गया है। अरबन रिलेशनशिप पर आधारित इस फिल्म में विकी के साथ अंगीरा धर की जोड़ी है जो बिना शादी किये हुए मुंबई में एक मकान की तलाश में दर दर भटक रहे हैं। वैसे रणबीर ने ये काम तो सिर्फ दोस्ती के नाम पर किया है। आमिर खान की फिल्म ' पीके ' में भी उनका कैमियो देखा गया था।
रिलीज होने के दूसरे दिन फेसबुक पर आमिर खान की 'दंगल' हुई लीक
बॉलीवुड में आमतौर पर रिलेशन के लिए स्टार्स इस तरह के रोल कर लेते हैं लेकिन रणबीर को इन दिनों एक हिट की सख्त जरुरत है जो सिर्फ उनके दम पर हो। जग्गा जासूस , ड्रैगन और संजय दत्त की बायोपिक पर रणबीर कपूर का भरोसा कितना खरा उतरता है , ये आने वाला समय ही बताएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।