जग्गा जासूस में अपनी ये कमी छिपाने के लिए ही रणबीर कपूर ने गाने गाये हैं
रणबीर कपूर ने यह भी कहा कि बहुत बार उनके मन में विचार आया कि जग्गा जासूस को नहीं बनाना चाहिए। इसे बंद कर देना चाहिए लेकिन..
रुपेशकुमार गुप्ता, मुंबई(Exclusive)। रणबीर कपूर फिल्म 'जग्गा जासूस' में हकलाते नजर आयेंगे। ये उनके किरदार के भीतर की एक कमी है जिसे छिपाने के लिए वो गाने गा कर अपनी बात कहता है और इसीलिए फिल्म में ढ़ेर सारे गाने हैं।
मुंबई में अपनी फिल्म के प्रमोशन के दौरान एक बातचीत में रणबीर कपूर कहते है "इस फिल्म में भी मैं गंभीरता से हकलाउंगा। अजब प्रेम की गजब कहानी में मैं जब भावुक होता था तब हकलाता था लेकिन तब मुझे परदे पर उसे देख कर अच्छा नहीं लगता था।" इस मौके पर रणबीर कपूर ने यह भी कहा कि बहुत बार उनके मन में विचार आया कि जग्गा जासूस को नहीं बनाना चाहिए। इसे बंद कर देना चाहिए लेकिन जैसे ही ऐसा सोचता तो तुरंत दिमाग में आता कि उन्होंने एक ख़ास मकसद और कहानी के चलते ही इस फिल्म को चुना था,इसलिए अब वो अपने निर्णय से पीछे नहीं हट सकते।
यह भी पढ़ें:जग्गा जासूस का एक और ट्रेलर, कटरीना ने मारा थप्पड़ और रणबीर की आंखों से आंसू
दरअसल रणबीर कपूर इस फिल्म के एक निर्माता भी हैं लेकिन फिल्म को बनते बनते काफी वक्त हो गया और इसकी रिलीज़ डेट कई बार टालनी पड़ी। अब ये फिल्म 14 जुलाई को रिलीज़ हो रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।