Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    रणबीर कपूर ख़ुद को मानते हैं ओल्ड स्कूल वाला

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Thu, 28 Sep 2017 12:06 PM (IST)

    रणबीर कहते हैं कि "मैं अपनी जिंदगी को लेकर बहुत सिम्पल रखना चाहता हूं। मुझे मेरी फिल्मों की दुनिया में ही रहना पसंद है।"

    रणबीर कपूर ख़ुद को मानते हैं ओल्ड स्कूल वाला

    अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। बॉलीवुड स्टार्स हमेशा ही इन दिनों सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर फ़ोकस करते हैं। हमेशा उस पर एक्टिव रहते हैं लेकिन रणबीर कपूर उन स्टार्स में से हैं, जिन्हें सोशल साइट्स से जुड़े रहना बिल्कुल पसंद नहीं हैं। रणबीर कपूर कहते हैं कि वह कभी भी सोशल साइट्स पर नहीं आयेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रणबीर कहते हैं कि "मैं अपनी जिंदगी को लेकर बहुत सिम्पल रखना चाहता हूं। मुझे मेरी फिल्मों की दुनिया में ही रहना पसंद है। मेरे पास वक़्त होता है तो मैं किताबें पढ़ता हूं। मैं पूरी दुनिया की फिल्में देखना पसंद करता हूं। मैं बहुत आलसी हूं। जब मुझे मौक़ा मिलता है तो मैं फिल्में देख कर ही अपनी लेज़ीनेस को दूर करता हूं।" रणबीर आगे कहते हैं कि उन्हें खाली वक़्त में अब भी फुटबॉल खेलना बहुत पसंद है। रणबीर का मानना है कि वह अगर सोशल मीडिया पर आयेंगे भी तो उन्हें हर वक़्त एक्टिव रहना पसंद नहीं है।

    वह कहते हैं कि "मैं चाहता हूं कि मैं जो काम कर रहा हूं, सिर्फ वो ही लोगों के सामने आये। मैं बॉडी बना रहा हूं। किसी के साथ सेल्फी लेते रहना और उसे पोस्ट करना,कहीं कुछ खा रहा हूं तो उसकी सेल्फी, ये सब मुझे पसंद नहीं है। मेरी लाइफ की फिलॉसाफ़ी आराम से जिंदगी जीने में है। फिल्मों से ही घिरा रहना है। हाँ, मुझे फोटोग्राफी का शौक है लेकिन वह भी मैं सिर्फ अपने लिए ही कर पाऊंगा।"

    यह भी पढ़ें:दादी कृष्णा राजकपूर को रणबीर की ये वाली फिल्म पसंद है, नहीं वह रॉकस्टार नहीं है

     

    रणबीर से आगे यह पूछने पर कि क्या वह सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग से डरते हैं, रणबीर का कहना है कि वह इस मामले में खुद को ओल्ड स्कूल मानते हैं। उन्हें लगता है कि जैसे पुराने दौर में स्टार्स कम दिखते थे तो लोगों की दिलचस्पी बरक़रार रहती थी, वो भी ओवर एक्सपोजर नहीं चाहते। रणबीर जल्द ही संजय दत्त की बायोपिक में नज़र आने वाले हैं