Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    दादी कृष्णा राजकपूर को रणबीर की ये वाली फिल्म पसंद है, नहीं वह रॉकस्टार नहीं है

    By Rahul soniEdited By:
    Updated: Thu, 28 Sep 2017 12:04 PM (IST)

    रणबीर कपूर और कटरीना कैफ स्टारर फिल्म 'जग्गा जासूस' अनुराग बसु ने डायरेक्ट की है।

    दादी कृष्णा राजकपूर को रणबीर की ये वाली फिल्म पसंद है, नहीं वह रॉकस्टार नहीं है

    अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। रणबीर कपूर अपनी दादी कृष्णा राज कपूर से दिल से जुड़े हैं। दोनों में और अधिक गहरा कनेक्शन तब हुआ, जब वह उनके साथ ही पिछले एक साल से रहने लगे थे। रणबीर कहते हैं कि इस एक साल में उन्होंने काफी कुछ सीखा और काफी एन्जॉय भी किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रणबीर अपनी दादी के बारे में कई दिलचस्प बातें शेयर करते हैं। उनमें से एक बात यह भी है कि रणबीर कहते हैं कि उनकी दादी को घी बेहद पसंद है और उनका कोई भी खाना बिना घी के नहीं होता। रणबीर बताते हैं कि वह यही कहती हैं कि बिना घी के किसी के गले से निवाला कैसे अंदर जाता है। रणबीर बताते हैं कि दादी मेरी सारी फिल्में देखती हैं और खास बात यह है, जब उनकी फिल्म रिलीज़ होने वाली होती है तो वह हर गुरुवार दर्शन के लिए मंदिर जाती हैं और रणबीर की फिल्म के लिए दुआएं मांगती हैं। साथ ही रणबीर कहते हैं कि लोगों को यह बात जान कर हैरानी हो सकती है, लेकिन सच यही है कि दादी को मेरी रोने-धोने या सीरियस फिल्म देखना पसंद नहीं है। वह 'तमाशा' जैसी फिल्में या 'रॉकस्टार' जैसी फिल्में नहीं पसंद करती हैं, बल्कि उन्हें तो मेरी 'ये जवानी है दीवानी' जैसी फिल्म पसंद आती है जो यूथफुल हो और जिसमें एन्जॉयमेंट हो।

    यह भी पढ़ें: सलमान ख़ान से जानिए, कौन है छोटे पर्दे का असली Bigg Boss

    रणबीर आगे बताते हैं कि उन्हें लगता है कि 'जग्गा जासूस' जैसी फिल्म उन फिल्मों में से एक है, जिसे देखकर अगर आज दादाजी होते तो वह इसे जरूर देखना पसंद करते और मुझ पर गर्व करते। रणबीर यह भी कहते हैं कि उनका मानना है स्टारडम आज के दौर में तो कुछ है ही नहीं। आज के स्टार्स को वह स्टारडम का सुख देखने का मौका कहां मिला है, जो कभी अमिताभ बच्चन और खांस ने देखा था। रणबीर की चाहत है कि उन्हें कभी वैसी हैसियत इस इंडस्ट्री में हासिल हो जाए तो वह खुद को खुशनसीब मानेंगे।