रणबीर को चुभ गई कट्रीना की ये बात!
रणबीर कपूर ने बॉलीवुड में आने के दो साल बाद फिल्म डायरेक्टर करने का दावा किया था, लेकिन उन्होंने अब कहा कि ये वाकई बचपने और अपरिपक्वता वाला कमेंट था।
मुंबई। रणबीर कपूर ने बॉलीवुड में आने के दो साल बाद फिल्म डायरेक्टर करने का दावा किया था, लेकिन उन्होंने अब कहा कि ये वाकई बचपने और अपरिपक्वता वाला कमेंट था।
ये क्या! दीपिका की तरफ देखते तक नहीं रणवीर
हालांकि रणबीर का दावा है कि उनके दिमाग में एक स्टोरी है जिसे वो किसी दिन डायरेक्ट करना चाहेंगे। वो कहते हैं 'मैंने ये कहानी इम्तियाज अली और अयान मुखर्जी के साथ डिस्कस की थी। उन्होंने मुझे इसे लिखने के लिए प्रोत्साहित किया। इम्तियाज के साथ रणबीर 'रॉकस्टार' कर चुके हैं और अभी आने वाली फिल्म 'तमाशा' की शूटिंग कर रहे हैं। अयान के साथ रणबीर ने 'वेक अप सिड' और 'ये जवानी है दीवानी' की है।
व्हाट्सएप पर वायरल हुईं इस अभिनेत्री की न्यूड तस्वीरें!
रणबीर ने आगे कहा, 'कट्रीना ने मुझसे कहा था कि मेरा इमेजिनेटिव माइंड नहीं है। ये बात मुझे चुभ गई। मैंने एक कहानी के साथ आने का फैसला किया और उन्हें गलत ठहराया।' कट्रीना को गलत ठहराने के लिए रणबीर हर दिन एक सीन लिख रहे हैं। अगर सब कुछ योजनानुसार चलता है तो रणबीर जल्द ही किसी दिन फिल्म डायरेक्ट करेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।