Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रणबीर के बर्थडे पर ऋषि ने लता जी संग तो नीतू ने बचपन की शेयर की फोटो

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Mon, 28 Sep 2015 03:48 PM (IST)

    बेटे रणबीर कपूर के बर्थडे पर ऋषि कपूर भला ट्विटर से कैसे दूर रह सकते थे। आज बॉलीवुड के 'रॉकस्‍टार' रणबीर 33 साल के हो गए और 'सुरों की मलिका' लता मंगेशकर का भी आज ही बर्थडे है। ऐसे खास मौके पर ऋषि ने ट्विटर पर यह बहुत ही यादगार

    नई दिल्ली। बेटे रणबीर कपूर के बर्थडे पर ऋषि कपूर भला ट्विटर से कैसे दूर रह सकते थे। आज बॉलीवुड के 'रॉकस्टार' रणबीर 33 साल के हो गए और 'सुरों की मलिका' लता मंगेशकर का भी आज ही बर्थडे है। ऐसे खास मौके पर ऋषि ने ट्विटर पर एक बहुत ही यादगार तस्वीर शेयर की, जिसमें वो, उनकी पत्नी नीतू, बेटे रणबीर और बहन रीमा नजर आ रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आपको यह भी बताते चलें कि आज रीमा का भी बर्थडे है। साथ ही देश के लिए हंसते-हंसते अपनी जान कुर्बान कर देने वाले महान क्रांतिकारी शहीद-ए-आजम भगत सिंह की भी जयंती है। इन सभी को बर्थडे विश करते हुए ऋषि ने यह यादगार तस्वीर शेयर की और ट्वीट कर बर्थडे विश किया।

    यही नहीं, ऋषि ने ट्विटर पर अपना डिस्प्ले पिक्चर बदलकर रणबीर के एक फैन द्वारा बनार्इ गई उनकी स्केच भी लगा दी। रणबीर के फैंस द्वारा बनाई गईं कई और स्केचेज और तस्वीरों को भी श्ेायर किया। वहीं, रणबीर के बर्थडे पर उनकी मां नीतू भी सोशल मीडिया से दूर नहीं रहीं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर रणबीर के बचपन की एक बहुत ही प्यारी तस्वीर शेयर की। इसमें वो और उनकी बहन रिदिमा भी नजर आ रही हैं। ये रही वो प्यारी तस्वीर।

    इसके साथ ही उन्होंने रीमा और रणबीर के साथ भी एक तस्वीर शेयर की। दोनों को अपना फेवरेट बताया और बर्थडे विश किया। ये रही वो तस्वीर।

    इस बीच, लंदन में फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' की शूटिंग में व्यस्त रणबीर ने सेट पर ही केट काटकर अपना बर्थडे मनाया। करण जौहर ने इंस्टाग्राम पर इस खास पल की एक तस्वीर फैंस के साथ शेयर भी की।

    रणबीर कपूर ने 'ऐ दिल है मुश्किल' के सेट पर ऐसे मनाया बर्थडे