'उड़ता पंजाब' देखने पहुंचे रणबीर-कट्रीना का हाल देख सब रह गए हैरान
रणबीर कपूर और कट्रीना कैफ जब फिल्म 'उड़ता पंजाब' की स्क्रीनिंग में पहुंचे तो वहां का नजारा देख लोग हैरान रह गए।

नई दिल्ली। रणबीर कपूर और कट्रीना कैफ को बॉलीवुड का क्यूट कपल कहा जाता था, मगर इस साल दोनों का ब्रेकअप हो गया। सुनने को यह भी आया कि कट्रीना ने रणबीर के साथ सब कुछ ठीक करने की कोशिश भी की, मगर रणबीर ने उन्हें जिंदगी में आगे बढ़ने की सलाह दे दी। इसके बाद से दोनों एक दूसरेे को हर जगह नजरअंदाज करते नजर आ रहे हैं। फिर चाहे उनकी आने वाली फिल्म 'जग्गा जासूस' का सेट हो या हाल ही में करण जौहर द्वारा लंदन में दी गई पार्टी। 'बॉलीवुड लाइफ' की रिपोर्ट के मुताबिक, कट्रीना इस पार्टी में सिर्फ इस वजह से नहीं आईं, क्योंकि रणबीर पहले से ही वहां मौजूद थे।
यह भी पढ़ें : 'पिता और कुत्ते के अलावा मेरी जिंदगी में कोई पुरुष नहीं'
दोनों ने लंबे समय से एक दूसरे की तरफ नहीं देखा है और गुरुवार को फिल्म 'उड़ता पंजाब' की स्पेशल स्क्रीनिंग में भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला। इंटरनेट पर इस मौके की कई तस्वीरें सामने आई हैं और लोग रणबीर-कट्रीना को देख कर खुश हो रहे हैं, मगर बहुत ही कम लोगों को यह पता होगा कि दोनों यहां भी एक दूसरे को नजरअंदाज करते नजर आए।
यह भी पढ़ें : सेट पर एक साथ सोते पकड़े गए सोनाक्षी और जॉन अब्राहम!
अब आप अगर यह सोच रहे होंगे कैसे दोनों एक ही फिल्म देखने गए, एक दूसरे को देखा तक नहीं। तो आपको बता दें कि दोनों ने अलग-अलग वेन्यू में 'उड़ता पंजाब' देखकर ऐसा किया। अब जहां कट्रीना ने शाहरुख खान, आलिया भट्ट और शाहिद कपूर के साथ लाइटबॉक्स में बैठकर यह फिल्म देखी तो वहीं रणबीर दिलजीत दोसांझ, प्रीति जिंटा, अरशद वारिसी और कुछ अन्य के साथ सनी सुपर साउंड में 'उड़ता पंजाब' का लुत्फ उठाते नजर आए। यह हैरान करने वाला है कि रणबीर, कट्रीना की वजह से ए-लिस्टर्स स्क्रीनिंग में शामिल नहीं हुए। हो सकता है रणबीर और कट्रीना दोनों को स्पेस चाहिए हो।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।