शूटिंग के बाद यहां साथ वक्त बिताते हैं रणबीर-दीपिका!
फिल्म इंडस्ट्री में रिश्तों का समीकरण तो बनता-बिगड़ता रहता है। कभी खुल्लम-खुल्ला प्यार का इजहार करने वाले रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण की राहें अब बिल्कुल जुदा हो चुकी हैं। रणबीर जहां कैटरीना कैफ के साथ प्यार की लुका-छिपी खेलने में व्यस्त हैं, वहीं दीपिका के तो रणवीर सिंह के
मुंबई। फिल्म इंडस्ट्री में रिश्तों का समीकरण तो बनता-बिगड़ता रहता है। कभी खुल्लम-खुल्ला प्यार का इजहार करने वाले रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण की राहें अब बिल्कुल जुदा हो चुकी हैं। रणबीर जहां कट्रीना कैफ के साथ प्यार की लुका-छिपी खेलने में बिजी हैं, वहीं दीपिका के तो रणवीर सिंह के जल्द सात फेरे लेने की खबरें हैं। खैर, निजी जिंदगी में तो दोनों काफी अागे निकल चुके हैं, लेकिन एक ही इंडस्ट्री में होने के नाते एक दूसरे से कब तक दूरियां बनाएं रख सकते हैं। इसलिए रणबीर और दीपिका को साथ काम करने से कोई परहेज नहीं हैं।
ये क्या! दीपिका की तरफ देखते तक नहीं रणवीर
दोनों इन दिनों इम्तियाज अली की फिल्म 'तमाशा' की शूटिंग में बिजी हैं। हालांकि चर्चा थी कि सेट पर दोनों एक दूसरे से नजरें चुराते फिरते हैं। उनके बीच बातचीत भी न के बराबर होती है। मगर सूत्राें की मानें तो रणबीर और दीपिका के बीच भले ही अब पहले वाली बात नहीं रही, मगर उनके बीच सब कुछ ठीक है। तभी तो फिल्म 'तमाशा' की शूटिंग के बाद आजकल दोनों एक साथ जिम में वर्कआउट करते नजर आते हैं। सूत्रों का कहना है कि रण्बीर और दीपिका बेस्ट फ्रेंड तो नहीं हैं, मगर एक दूसरे का पूरा ख्याल रखते हैं। जरूरत पड़ने पर बातचीत भी करते हैं और कभी-कभार सेट पर मस्ती करते भी नजर आते हैं, लेकिन इससे ज्यादा अब दोनों के बीच कुछ भी नहीं है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।