Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रणबीर कपूर का कबूलनामा , डेटिंग के मामले में इस बात को सही माना

    By ManojEdited By:
    Updated: Fri, 04 Nov 2016 03:17 PM (IST)

    ये तो सबको पता ही है कि अपने करियर के शुरू से ही रणबीर फिल्मों में अपने काम को लेकर सुर्ख़ियों में नहीं रहे उससे कहीं ज़्यादा अपने पर्सनल लव रिलेशनशिप को लेकर।

    मुंबई। रणबीर कपूर को शुरू से ही उनकी प्लेबॉय और कैसिनोवा इमेज़ को लेकर काफी कुछ कहा जाता रहा है और अब तो इस कपूर जूनियर ने भी मान लिया है कि उन्हें 'सीरियल डेटर' कहना कुछ हद तक सही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नेहा धूपिया के वॉयस टॉक शो ' नो फिल्टर नेहा ' में इस बार रणबीर कपूर पहुंचे थे जहां उन्होंने कई तरह के ख़ुलासे किये। सबसे बड़ा खुलासा अपनी इमेज़ को लेकर था। ये तो सबको पता ही है कि अपने करियर के शुरू से ही रणबीर फिल्मों में अपने काम को लेकर सुर्ख़ियों में नहीं रहे उससे कहीं ज़्यादा अपने पर्सनल लव रिलेशनशिप को लेकर। दीपिका पादुकोण के साथ लंबे समय तक रिलेशनशिप रखने के बाद उनका अलगाव हो गया और फिर कटरीना कैफ के साथ भी उनका काफी समय तक रिश्ता रहा। हालांकि पिछले साल ही कैट और रणबीर ने अपने रिश्तों को तोड़ दिया। नेहा के शो में रणबीर ने अपने बारे में एक खरी खरी बात भी की। रणबीर ने कहा " मुझे लगता है कि दुर्भाग्य से ही सही लेकिन जिस तरह मैंने अपने करियर के शुरू में जिस तरह की फिल्में की और जिस तरह से मेरा दो अभिनेत्रियों के साथ रिलेशनशिप रही, लोगों का ये परसेप्शन बन गया कि मैं एक प्लेबॉय और सीरियल डेटर हूं। ये पूरी तरह तो नहीं लेकिन कुछ हद तक सही है। "

    रणबीर ने संजय लीला भंसाली को लेकर खोले ऐसे राज, जानकर हिल जाएंगे आप!

    रणबीर के कुछ हद तक कहने का मतलब तो वो अच्छी तरह बता सकते हैं लेकिन एक बात तो तय है कि रणबीर कपूर अपनी जनरेशन के ऐसे अभिनेता जरूर है जिन्हें उनकी पर्सनल लाइफ की ख़बरों की वजह से काफी प्रमोशन मिला है।