Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नेपोटिज़्म पर अब बोले रणबीर कपूर, साफ़-साफ़ कही ये बात, आलिया ने मिलाया सुर

    By Manoj VashisthEdited By:
    Updated: Mon, 09 Oct 2017 10:40 AM (IST)

    आलिया का इस बारे में कहना है कि मैं अपने ड्रीम को लेकर हमेशा से आॅनेस्ट रही हूं और मैं इस बात से हमेशा वाकिफ रही हूं कि मेरे परिवार के लोगों ने मेरी म ...और पढ़ें

    Hero Image
    नेपोटिज़्म पर अब बोले रणबीर कपूर, साफ़-साफ़ कही ये बात, आलिया ने मिलाया सुर

    अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। करण जौहर के शो से शुरू हुआ नेपोटिज़्म का मुद्दा एक बार फिर सतह पर आ गया, जब मामी फिल्मोत्सव के मूवी मेला सेक्शन के दौरान करण ने रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के सामने इसको लेकर सवाल किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बारे में रणबीर ने फिर से अपनी राय रखते हुए कहा कि यह एक सेंसेटिव कंवर्सेशन है। लोग इंडस्ट्री में जगह बनाने के लिए काफी मेहनत करते हैं। हर कोई अपने बच्चों को बेस्ट देना चाहते हैं। अगर मेरी भी बेटी या बेटा होगा तो मैं उन्हें अवसर दिलाऊंगा, लेकिन फिर यह उनकी मेहनत पर निर्भर करेगा, अगर वे टैलेंटेड हैं तो आगे जायेंगे, वरना नहीं। मेरे पापा ने भी यही बात कही है कि पॉलिटिशियन और एक्टर्स लोगों के द्वारा चुना जाता है। आप अपनी पहली फिल्म और कैंपेन हासिल कर सकते हैं, लेकिन पब्लिक आपको आगे बढ़ने पर मजबूर करती है।

    यह भी पढ़ें: रियल लाइफ़ में मुझे लूज़ करेक्टर मानते हैं लोग- रणबीर कपूर

    रणबीर ने साफ़गोई से कहा कि यह सच है कि मैं नेपोटिज्म का ही प्रोडक्ट हूं और इसे कहने में मुझे कोई भी शर्म नहीं है। मेरे पास ज्यादा और बेहतर अपॉरच्यूनिटी रही हैं, लेकिन कई लोगों के पास वह भी नहीं होता। मैं इसका एडवांटेज नहीं ले रहा हूं। मैंने यह पोजिशन खुद अर्न की है।

    यह भी पढे़ं: पापा ऋषि कपूर ने रणबीर को किस मुद्दे पर किया सपोर्ट, उन्हें नहीं पता

    आलिया का इस बारे में कहना है कि मैं अपने ड्रीम को लेकर हमेशा से आॅनेस्ट रही हूं और मैं इस बात से हमेशा वाकिफ रही हूं कि मेरे परिवार के लोगों ने मेरी मदद की है। मेरी ज़िंदगी आसान हो, लेकिन मैं इस बात को लेकर अपोलोजेटिक नहीं हूं। नेपोटिज्म है, मैं मानती हूं। हर इंडस्ट्री में है। मैं ये नहीं जानती कि यह अच्छा है या नहीं है, लेकिन मैं इतना ज़रूर जानती हूं कि मैं जो कुछ भी हूं अपनी मेहनत की वजह से हूं और मैं इस बात को लेकर भी शर्मिंदा नहीं हूं कि मैं किनकी बेटी हूं।