Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    वरुण-अनुष्का नहीं, YRF की 'सुई धागा' में हो सकती थी 'ऐ दिल है मुश्किल' की ये हिट जोड़ी

    By Shikha SharmaEdited By:
    Updated: Sat, 22 Jul 2017 06:38 PM (IST)

    अगर हो जाता ऐसा तो...'ऐ दिल है मुश्किल' की ये हिट जोड़ी एक बार फिर सिल्वर स्क्रीन पर चमकतीं।

    वरुण-अनुष्का नहीं, YRF की 'सुई धागा' में हो सकती थी 'ऐ दिल है मुश्किल' की ये हिट जोड़ी

    अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। यशराज फ़िल्म्स ने वरुण धवन और अनुष्का शर्मा के साथ अपनी नई फ़िल्म 'सुई धागा' की घोषणा कुछ दिनों पहले ही की है इस फ़िल्म का निर्देशन फ़िल्म 'दम लगाके हईशा' के निर्देशक शरत कटारिया ही करने वाले हैं। इस फ़िल्म को लेकर एक नई और शॉकिंग ख़बर सामने आई है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूत्रों के मुताबिक पहले यह फ़िल्म रणबीर कपूर को आॅफर हुई थी। रणबीर कपूर को स्क्रिप्ट भी बहुत अधिक पसंद आयी थी। लेकिन, उन्होंने लंबे समय तक जवाब नहीं दिया था। शरत की चाहत थी कि वह इस फ़िल्म में रणबीर को ही शामिल करें। लेकिन, रणबीर ने बाद में शरत को यह कह कर मना किया कि उन्हें फ़िलहाल नहीं लग रहा कि वह इस फ़िल्म को समय दे पायेंगे। 

    यह भी पढ़ें: बच्चन बहु करने जा रहीं हैं वो काम जो इससे पहले किसी भारतीय महिला ने नहीं किया

    इसके बाद शरत यह फ़िल्म वरुण के पास लेकर गये तो उन्होंने फौरन हां कह दी। सूत्रों के मुताबिक वरुण लंबे समय से चाह रहे थे कि वह यशराज फ़िल्म्स के साथ कोई फ़िल्म करें। लेकिन, संयोग नहीं बन पा रहा था।आखिरकार, जब उन्हें यह फ़िल्म 'सुई धागा' मिली तो वह तुरंत तैयार हो गये। सोचिये अगर रणबीर हां कह देते तो 'ऐ दिल है मुश्किल' की ये हिट जोड़ी एक बार फिर सिल्वर स्क्रीन पर चमकतीं। खैर, अनुष्का का कहना है कि 'सुई धागा' एकदम अलग ही दुनिया की कहानी होगी। फ़िल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू होने वाली है।

    फ़िलहाल अनुष्का शाह रुख़ की 'डवार्फ' वाली फ़िल्म की शूटिंग पूरी करेंगी, इसके बाद 'परी' का शेडयूल पूरा होगा और फिर 'सुई धागा' की शूटिंग शुरू करेंगी। वहीं वरुण अभी 'जुड़वा 2' की शूटिंग में व्यस्त हैं। अनुष्का की फ़िल्म 'जब हैरी मेट सेजल' भी 4 अगस्त को रिलीज होने वाली है।