बच्चन बहू करने जा रहीं हैं वो काम जो इससे पहले किसी भारतीय महिला ने नहीं किया
सुर्ख़ियों में रहना और अपनी क़ामयाबी से पूरे भारत को गर्व महसूस करवाना ऐश्वर्या को अच्छी तरह आता है।
मुंबई। भारतीय सिनेमा महोत्सव के एक अहम हिस्से के रूप में भारत के 70 साल का जश्न मनाते हुए ऐश्वर्या राय बच्चन मेलबर्न के बेहद प्रतिष्ठित फेडरेशन स्क्वायर में भारत का राष्ट्रिय ध्वज फहरायेंगी।
आपको यह जानकार ख़ुशी होगी कि वह ऐसा करने वाली भारत की पहली महिला होंगी। इसके अलावा सिनेमा जगत में अपने योगदान के लिए 11 अगस्त को वेस्टपैक में आयोजित आइएफएफएम अवार्ड समारोह के दौरान भी उन्हें सरदार द्वारा सम्मानित किये जाने की बात है।
यह भी पढ़ें: बारात आ गई है, दुल्हन सोनम कपूर तैयार भी हो गई हैं, पर दूल्हा कहां है
ऐश्वर्या भारतीय सिनेमा को विश्व स्तर पर अलग पहचान दिलाने वालीं शख्सियत में से एक हैं। वह अपनी योग्यता और आकर्षण के कारण ही पूरे विश्व में विख्यात हैं। ख़बर यह भी है कि इस अवार्ड समारोह कार्यक्रम से जल्द ही विद्या बालन के साथ कुछ अन्य अभिनेत्रियां भी जुड़ने वालीं हैं। बता दें कि जल्द ही ऐश्वर्या अपनी नई फ़िल्म 'फन्ने ख़ान' की शूटिंग शुरू करने जा रही हैं। हाल ही में ऐश कान फिल्मोत्सव में भी शामिल हुई थीं और विश्व स्तर पर उनकी लगातार चर्चा बनी रही थीं। सुर्ख़ियों में रहना और अपनी क़ामयाबी से पूरे भारत को गर्व महसूस करवाना ऐश्वर्या को अच्छी तरह आता है। बधाई हो ऐश्वर्या!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।