एक और रवीना की बॉलीवुड-एंट्री , जानिए किस फिल्मवाले की बेटी हैं ये
रवीना ने कुंदन शाह की ' दिल है तुम्हारा ' और सिद्धार्थ आनंद की ' बैंग बैंग ' में एसिस्टेंट डायरेक्शन का काम किया हैं।
मुंबई। बॉलीवुड में कुछ समय पहले आपने 'मस्त मस्त गर्ल' रवीना टंडन की अदाओं का जलवा देखा था और अब एक और रवीना बड़े परदे पर एंट्री की तैयारी कर रही है । ये नई रवीना है टिप्स म्यूजिक कंपनी के रमेश तौरानी की बेटी।
खबर है कि निर्देशक अमित रॉय अपनी दूसरी फिल्म की शुरुआत कर रहे हैं जिसमे रवीना लीड रोल में होंगी। खुद का एक योग सेंटर शुरू कर चुकी रवीना एक्टिंग के मैदान में आने से पहले परदे के पीछे की जिम्मेदारी भी सीख चुकी हैं। रवीना ने कुंदन शाह की ' दिल है तुम्हारा ' और सिद्धार्थ आनंद की ' बैंग बैंग ' में एसिस्टेंट डायरेक्शन का काम किया हैं। कहा जा रहा है कि फिल्म के लिए एक नए लड़के की तलाश पूरी होने के बाद ही रवीना की फिल्म शुरू हो पायेगी।
ट्विटर पर 'वेंटिलेटर ' , भोजपुरी के बाद अब प्रियंका चोपड़ा का मराठी 'श्रीगणेश''
तौरानी परिवार से बॉलीवुड में नए जनरेशन का ये दूसरे प्रवेश होगा। इससे पहले 2013 में रमेश तौरानी के भाई कुमार तौरानी ने अपने बेटे गिरीश कुमार को फिल्म 'रमईया वस्तावैया ' के जिरए लांच किया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।