Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्विटर पर 'वेंटिलेटर ' , भोजपुरी के बाद अब प्रियंका चोपड़ा का मराठी 'श्रीगणेश''

    आने वाले गणेशोत्सव को देखते हुए प्रियंका ने ट्विटर के जिरए फिल्म के एक गाने को लॉन्च किया। ' या रे या सा रे या ...' बोल का ये गाना एक हाई एनर्जी डांस नंबर है।

    By Manoj KumarEdited By: Updated: Wed, 31 Aug 2016 01:24 PM (IST)

    मुंबई। सिनेमा के जरिये दुनिया जीतने की चाह में प्रियंका चोपड़ा इन दिनों वो सब कुछ कर रही है जिससे उसकी हर जगह तूती बोले। बॉलीवुड , हॉलीवुड और भोजीवुड के बाद अब प्रियंका ने मराठी फिल्मों में कदम रखा है और अपने प्रोडकशन की पहली मराठी ' वेंटिलेटर' के गणपति सॉन्ग को ट्विटर के जिरए लांच किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रियंका ने अपनी माँ मधु चोपड़ा के साथ मिल कर कुछ समय पहले पर्पल पेबल पिक्चर्स नाम का एक प्रोडक्शन हाउस शुरू किया है जिसकी पहली फिल्म ' बम बम बोल रहा है काशी ' भोजपुरी में रिलीज हो कर अच्छी चली थी। अब उनकी दूसरी फिल्म 'वेंटिलेटर' मराठी में है जिसे 'फरारी की सवारी' बनाने वाले राजेश मापुस्कर निर्देशित कर रहे हैं। आने वाले गणेशोत्सव को देखते हुए प्रियंका ने ट्विटर के जिरए फिल्म के एक गाने को लॉन्च किया। ' या रे या सा रे या ...' बोल का ये गाना एक हाई एनर्जी डांस नंबर है।

    कटरीना कैफ ने चुन लिया अपने फ्यूचर का साथी !

    निर्देशक राजेश मापुसकर कहतें हैं, “मेरे चाचा ने इस गाने का कुछ अंश लिखा था। और अपने ढंग से उन्होंने इसका मुखडा तैयार किया था। लेकिन हमारे संगीतकार रोहन गोखले और रोहन प्रधान तो इस गाने को एक अगल उंचाई पर लेकर गयें। यह गाना मुझें मेरे बचपन के दिन याद दिलाता हैं।"