कटरीना कैफ ने चुन लिया अपने फ्यूचर का साथी !
अभी हाल ही में फिल्म बार बार देखो के प्रमोशन के दौरान कटरीना ने कुछ ऐसा कह दिया कि उसे सुन कर कैट को चाहने वाले लड़कों के दिल बैठ जाएंगे।
मुंबई। सलमान खान और रणबीर कपूर के साथ अपने रिश्तों के टूटने के बाद कटरीना कैफ धीरे धीरे अपनी लाइफ सेट कर रही है और इसी कड़ी में उसने चुन लिया है अपने लिए एक फ्यूचर का साथी जो शायद कैट के लिए बेवफा नहीं निकलेगा।
आपको बता दें कि कटरीना की वो साथी और कोई नहीं बल्कि परिणीति चोपड़ा है। अभी कुछ दिन पहले ही ये खबर आ चुकी है कि आजकल कटरीना और परिणीति में गहरी छन रही है। और ड्रीम टीम टूर के बाद से दोस्ती लगातार गहरी होती जा रही है। लेकिन अभी हाल ही में फिल्म बार बार देखो के प्रमोशन के दौरान कटरीना ने कुछ ऐसा कह दिया कि उसे सुन कर कैट को चाहने वाले लड़कों के दिल बैठ जाएंगे।
ये एक ही अभिनेता करेगा बाल गंगाधर तिलक और मोरारजी देसाई के रोल
दरअसल कटरीना से जब पूछा गया कि अगर आपको अपने फ्यूचर के लिए बॉलीवुड से एक साथी चुनने का मौक़ा दिया जाए तो आप किसे चुनेंगीं। इस सवाल के जवाब में कटरीना पहले गहरी सोच में पड़ गयी, फिर खुश हो कर कहा "वॉव दैट इज इंटेंस - मैं परिणीति चोपड़ा को चुनूंगी क्योंकि परी बहुत फनी है।" जब कटरीना ने परिणीति का नाम लिया तो उनके साथ बैठे सिद्धार्थ ने हंसते हुए उनकी चुटकी भी ली।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।