प्रेग्नेंट हैं ये हीरोइन
'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' और 'जस्सी जैसी कोई नहीं' जैसे धारावाहिकों में काम कर चुकी छोटे पर्दे की अभिनेत्री रक्षंदा खान गर्भवती हैं।
मुंबई। 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' और 'जस्सी जैसी कोई नहीं' जैसे धारावाहिकों में काम कर चुकी छोटे पर्दे की अभिनेत्री रक्षंदा खान गर्भवती हैं।
सूत्रों ने बताया कि इस साल सचिन त्यागी से शादी करने वाली अभिनेत्री सात महीने गर्भवती हैं। रक्षंदा ने खबर की पुष्टि करते हुए कहा, 'हां, ये सच है। मैं इसके अलावा और कुछ नहीं कहूंगी। मैं इस अहसास को एंजॉय कर रही हूं।'
काफी समय से छोटे पर्दे से दूर रक्षंदा ने कहा कि वो अपने ब्रेक को एंजॉय कर रही हैं। अभिनेत्री ने कहा, 'मैं 8-9 सालों से काम कर रही हूं और अब मुझे कुछ समय की जरूरत थी। ब्रेक के दौरान मुझे दो अच्छे ऑफर मिले लेकिन में घर पर रहना और अपनी कंपनी संभालना चाहती हूं। अब ब्रेक थोड़ा लंबा हो जाएगा।'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।