Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केजरीवाल पर राखी सावंत का वार, कहा भाजपा की 'बेटी' हूं

    By Edited By:
    Updated: Mon, 03 Mar 2014 10:15 AM (IST)

    अब तक ये खबरें आ रही थीं कि राखी सावंत प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की मुरीद हो गई हैं लेकिन अब राखी के भाजपा में शामिल होने की खबरें भी तेज हो गई हैं। यही नहीं वे अब खुलकर भाजपा के समर्थन में उतर गईं हैं और खुद को पार्टी की बेटी बता रही हैं। साथ ही केजरीवाल की जमकर निंदा भी कर रही हैं।

    मुंबई। अब तक ये खबरें आ रही थीं कि राखी सावंत प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की मुरीद हो गई हैं लेकिन अब राखी के भाजपा में शामिल होने की खबरें भी तेज हो गई हैं। यही नहीं वे अब खुलकर भाजपा के समर्थन में उतर गईं हैं और खुद को पार्टी की बेटी बता रही हैं। साथ ही केजरीवाल की जमकर निंदा भी कर रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें : मोदी के प्रचार रथ पर राखी सावंत

    राखी ने एक अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू में कहा कि अब तक उन्हें इस इंडस्ट्री ने कई नाम से पुकारा है। उन्हें कई तरह की उपाधी दी गई है। किसी ने उन्हें आइटम गर्ल बुलाया तो किसी ने बकौल अभिनेत्री। किसी ने विवादों की क्वीन तो किसी ने इंडियन मॉडल। लेकिन पहली बार भाजपा के अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने उन्हें 'बेटी' कहकर पुकारा है। राखी का कहना है कि ये उनके लिए बड़ी बात है। इस लिहाज से वे अब भाजपा की बेटी हो गई हैं। ऐसे में उनका साथ देना राखी का कर्तव्य है।

    पढ़ें : भाजपा को घर जैसा समझती हैं राखी

    इसके साथ ही राखी ने आप के अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा और कहा कि वे मोदी के सामने कहीं भी टिक नहीं सकते हैं। उनके सारे फॉर्मूला फेल हो गए हैं। वे न तो एक अच्छे सीएम बन पाए और ना ही एक अच्छे पीएम बन पाएंगे।