'काबिल' की कामयाबी से कम हुआ ग़म, 'रईस' के लिए भी ख़ुश राकेश रोशन
25 जनवरी को रिलीज़ हुई 'काबिल' 7 दिनों में लगभग 80 करोड़ जमा कर चुकी है। इस कलेक्शन से सीनियर रोशन ख़ुश हैं।
मुंबई। 'काबिल' और 'रईस' के क्लैश से नाराज़ रहे राकेश रोशन की टेंशन कम हो गई है और उन्होंने इस बात पर ख़ुशी ज़ाहिर की है कि दोनों फ़िल्में अच्छा बिजनेस कर रही हैं।
मंगलवार रात को एक स्टाइल अवॉर्ड समारोह के दौरान राकेश रोशन काफी ख़ुशगवार मूड में दिखाई दिए। इस मौक़े पर राकेश रोशन ने गुनगुनाते हुए कहा- ''हम लोगों के लिए बहुत अच्छा है कि दोनों फ़िल्में अच्छा कर रही हैं। सारा ज़माना सिनेमा का दीवाना।'' 25 जनवरी को रिलीज़ हुई 'काबिल' 7 दिनों में लगभग 80 करोड़ जमा कर चुकी है। इस कलेक्शन से सीनियर रोशन ख़ुश हैं। राकेश ने कहा- ''ये हम सब के लिए बेहद ख़ुशी की बात है। हमने काफी मेहनत और लगन से ये फ़िल्म बनाई है। दर्शकों ने भी फ़िल्म को काफी प्यार दिया है। ये देखकर हमें और ज़्यादा ख़ुशी और आगे भी बेहतर फ़िल्में बनाने के लिए इनर्जी भी मिलती है।''
इसे भी पढ़ें- जॉली एलएलबी 2 को सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत, रिव्यू केस में 3 को सुनवाई
राकेश ने कहा कि काबिल के लिए हमें जो प्यार मिल रहा है, वो वैसा ही है जैसा 'कहो ना प्यार है' के लिए मिला था। आपको बता दें कि शाह रूख़ ख़ान की 'रईस' से टक्कर को लेकर राकेश रोशन शुरू में काफी चिंतित और नाराज़ थे। 'रईस' अभी तक 100 करोड़ से ज़्यादा कलेक्शन कर चुकी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।