Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रियलिटी शो में अश्लीलता से राज्यसभा सांसद नाराज

    आजकल टीवी पर आ रहे रिएलिटी शोज में जिस तरह से अश्लीलता और हिंसा दिखाई जा रही है, उससे राज्यसभा के सांसद बेहद नाराज हैं। सांसदों ने कहा कि ये रिएलिटी शोज भारतीय मूल्यों के खिलाफ हैं और साथ ही सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को इनके खिलाफ कार्रवाई करने के

    By Monika SharmaEdited By: Updated: Wed, 10 Dec 2014 09:37 AM (IST)

    मुंबई। आजकल टीवी पर आ रहे रियलिटी शोज में जिस तरह से अश्लीलता और हिंसा दिखाई जा रही है, उससे राज्यसभा के सांसद बेहद नाराज हैं। सांसदों ने कहा कि ये रियलिटी शोज भारतीय मूल्यों के खिलाफ हैं और साथ ही सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को इनके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से पूछे गए एक सवाल में समाजवादी पार्टी के सांसद विशंभर प्रसाद निशाद ने कहा, 'एक शो में कैमरे में दिखाया जाता है कि एक महिला खुले में नहा रही हैं दूसरे शो मैन वर्सेस वाइल्ड में एक आदमी कीड़े खा रहा है। क्या आपने उनके खिलाफ कोई एक्शन लिया?'

    उन्होंने पूछा, 'कुछ ऐसे शोज हैं जो मूल्यों के खिलाफ हैं। उनमें कई शादियां, अभद्रता, हिंसा आदि दिखाई जाती है। क्या इससे आम लोगों और बच्चों पर पड़ने वाले प्रभाव का अंदाजा भी है।'

    कांग्रेस सांसद विजयलक्ष्मी साधो ने सलमान खान के रियलिटी शो को आड़े हाथों लेते हुए कहा, 'हर रोज इस शो में गलत चीजें दिखाई जाती हैं। सरकार इसे लेकर क्या कर रही है।'

    वरिष्ठ कांग्रेस नेता करण सिंह ने कहा, 'मैं इस तरह के शोज नहीं देखता लेकिन अगर कभी गलती से हम इसे देख लेते हैं तो उसमें बहुत अभद्रता दिखाई जाती है। लड़कियों से डांस कराया जाता है जो हमारे मूल्यों के खिलाफ है।'

    सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय राज्यमंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने कहा, नैतिकता की परिभाषा, क्या देखना चाहिए, क्या नहीं देखना चाहिए, हर तरफ, समाज और परिवार से इसे लेकर अलग-अलग राय हैं। सरकार सिर्फ अपनी तरफ से सामान्य रूपरेखा देती है।'

    उन्होंने कहा, 'अगर कोई कंटेंट कोड का उल्लंघन करता है तो हम कार्रवाई करते हैं। इस तरह के कंटेंट की शिकायत करने के लिए स्क्रीन के नीचे नंबर भी दिए जाते हैं।'

    राठौर ने कहा, 'सरकार किसी की अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर रोक नहीं लगाना चाहती। नैतिकता, शालीनता जैसी चीजों को ध्यान में रखकर कुछ दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।'

    पढ़ेंः क्या अश्लीलता परोस रहा है ये रियलिटी शो?

    पढ़ेंः टीवी शो के लिए अजगर के पेट में पहुंचे पॉल रोजोली