Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐ किस है मुश्किल, किसी ने लिए 18 तो किसी ने 33 रीटेक्स और कोई तो अपने को-स्टार पर ही भड़क गया

    ये किसिंग सीन्स नहीं आसान, कई रीटेक्स का दरिया है और डूब के जाना है!

    By ShikhasEdited By: Updated: Wed, 31 May 2017 11:03 PM (IST)
    ऐ किस है मुश्किल, किसी ने लिए 18 तो किसी ने 33 रीटेक्स और कोई तो अपने को-स्टार पर ही भड़क गया

    मुंबई। बॉलीवुड फ़िल्में जब भी रिलीज़ होतीं है तब उसमें सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरतीं हैं उस फ़िल्म में लीड एक्टर्स की ऑनस्क्रीन सिजलिंग केमिस्ट्री! लेकिन ये जितनी आसान लगतीं हैं उतनी होतीं नहीं है। किसिंग सीन्स को ही ले लीजिये, आपको बता दें कि आसान से दिखने वाले इन सीन्स को करने में इन एक्टर्स की जान निकल जाती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यें हैं बॉलीवुड के वो मशहूर किसिंग सीन्स जिन्हें करने में इन एक्टर्स ने कभी 18 रीटेक्स लिए तो कभी 33!

    यह भी पढ़ें: सुशांत सिंह राजपूत के इन 5 वर्कआउट वीडियोज़ को देखकर आप तुरंत जिम के लिए भागेंगे

    हाल ही में राजकुमार राव को अपनी आने वाली फ़िल्म बहन होगी तेरी के लिए 64 साल की एक्ट्रेस कमलेश गिल को किस करना था और इसके लिए उन्हें 18 रिटेक्स लिए। इस सीन को शूट करते समय डायरेक्टर कमलेश अपनी हंसी ही नहीं रोक पा रहे थे जिसकी वजह से राजकुमार को 18 रिटेक्स करने पड़े।

    ऐ दिल है मुश्किल में ऐश्वर्या और रणबीर के सिजलिंग सीन्स के बारे तो ख़ूब चर्चाएं हुईं थी। लेकिन क्या आप जानते हैं इसके पीछे की कहानी? सुनने में आया था कि रणबीर ऐश्वर्या के साथ इस तरह के सीन्स करने में काफ़ी अनकम्फर्ट थे और कई बार रिटेक्स करने के बाद ऐश्वर्या ने ज़रा ऊंची आवाज़ में रणबीर से कहा कि यह ऑनस्क्रीन केरेक्टर हैं और उन्हें यह ठीक से करना चाहिए।

    किसी किसी स्टार ने तो किसिंग सीन परफॉर्म करने के लिए 33 तकस भी लिए हैं। और इस लिस्ट में शामिल है सुभाष घई की फ़िल्म कांची के लीड्स मिष्टी और कार्तिक आर्यन। हालांकि, यह मिष्टी की पहली फ़िल्म थी मगर 33 टेक्स कुछ ज्यादा नहीं हो गए?

    इसके अलावा बॉलीवुड के सबसे शरीफ और सिंपल से रहने वाले कलाकारों में से एक सनी देओल भी इस लिस्ट में शामिल हैं। उनकी फ़िल्म सिंह साहब द ग्रेट के लिए सनी को अपनी उम्र से 19 साल छोटी एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला को किस करना था जिसके लिए सनी ने लिए बहुत सारे रिटेक्स!