Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Exclusive: इस राजकुमार को 20 दिनों तक मिलता था एक गाजर, एक कप कॉफी

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Thu, 23 Feb 2017 01:40 PM (IST)

    राजकुमार ने बताया कि वो एक बिल्डिंग के 35 फ्लोर के फ्लैट में अकेले बंद हो जाते है। इसलिए 20 दिनों की शूटिंग मात्र एक कप कॉफी और एक गाजर खाकर की।

    Exclusive: इस राजकुमार को 20 दिनों तक मिलता था एक गाजर, एक कप कॉफी

    रुपेशकुमार गुप्ता, मुंबई। ज़माना आजकल मेथड एक्टिंग की तरफ तेजी से बढ़ चला है और अपने रोल को रियल बनाने के लिए हर कोई कुछ भी करने को तैयार होता है, फिर तकलीफ कितनी भी क्यों ना हो। राजकुमार राव ने भी फिल्म ट्रैप्ड के लिए कुछ ऐसा ही किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि राजकुमार राव ने फिल्म ट्रैप्ड में अपने रोल को किसी फंसे हुए मज़बूर इंसान जैसा बनाने के लिए 20 दिनों तक सिर्फ एक गाजर और एक कप कॉफी से काम चलाया। फिल्म के फर्स्ट लुक लांच के मौके पर मुंबई में बुधवार को हुए एक इवेंट में राजकुमार ने बताया कि कहानी के मुताबिक वो एक बिल्डिंग के 35 फ्लोर के फ्लैट में अकेले बंद हो जाते है।इसलिए 20 दिनों की शूटिंग मात्र एक कप कॉफी और एक गाजर खाकर की। राजकुमार के मुताबिक इसका कारण फिल्म का बजट कम होना नहीं बल्कि कहानी की मांग रही क्योंकि उन्हें अपने किरदार को रियल लुक में लाना था। राजकुमार ने बताया कि अगर नार्मल आदमी की तरह खाता रहता तो फिजिक पर फर्क पड़ता और फिजिकल चेंज नहीं दिखता ।

    Exclusive: सिंगर सलमान की मराठी इंट्री , इस फिल्म के लिया गाया गाना

    इस मौके पर राजकुमार राव ने उनकी फिल्म 'न्यूटन' को बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में मिले अवार्ड्स पर ख़ुशी भी जाहिर की और बताया कि वह फिल्म भी उनके लिए खास है। राजकुमार राव की फिल्म 'ट्रैप्ड' का निर्देशन विक्रमादित्य मोटवाने ने किया है और फिल्म 17 मार्च को रिलीज़ हो रही है।