Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाहुबली से पहले होगा रजनी धमाका, 2.0 के लिए बना ये प्लान

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Fri, 27 Jan 2017 02:04 PM (IST)

    रजनीकान्त की ट्रिपल रोल वाली इस फिल्म में अक्षय कुमार एक बेहद ही क्रूर रूप वाले विलेन का रोल अदा कर रहे हैं और फिल्म में एमी जैक्सन भी हैं।

    बाहुबली से पहले होगा रजनी धमाका, 2.0 के लिए बना ये प्लान

    मुंबई। फिल्मों के शौकीनों को जितना इंतज़ार बाहुबली के दूसरे भाग को लेकर है उतना ही रजनीकांत-अक्षय कुमार स्टारर फिल्म '2. 0 ' को लेकर भी। और अगर आपको कुछ ही दिनों के अंतराल पर इसका मज़ा मिल जाए तो कैसा लगेगा ?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसा होने वाला है क्योंकि ख़बर है कि शंकर निर्देशित रोबोट/इंधीरन का दूसरा भाग यानि 2. 0 का टीज़र 14 अप्रैल को रिलीज़ किया जाएगा। यानि ' बाहुबली - द कंक्लूजन ' के ठीक दो हफ्ते पहले। यानि दर्शकों के लिए ये बोनान्ज़ा होगा लेकिन इंडस्ट्री सोर्सेज के मुताबिक बाहुबली से पहले रजनी अपने इस सुपर स्पेशल इफेक्ट्स वाली इस फिल्म को बड़ा बनाने की कोशिश में है। ख़बर है कि 2. 0 के टीज़र को बड़े पैमाने पर लॉन्च करने के लिए जबरदस्त तैयारी की जा रही है। टीज़र , तमिल न्यू ईयर के मौके पर लाया जाएगा जिसके लिए चेन्नई के एक स्टेडियम में भव्य आयोजन किया जाएगा।

    Exclusive: राकेश रोशन का बड़ा बयान, exhibitors ने धोखा दिया है

    सूत्रों के मुताबिक 2. 0 का आखिरी शेड्यूल 30 जनवरी से चेन्नई में शुरू होगा और मार्च तक फिल्म की पूरी शूटिंग को ख़त्म करने की योजना है। फिल्म दिवाली के मौके पर रिलीज़ होने वाली है लेकिन इस फिल्म में स्पेशल इफेक्ट्स इतने ज़्यादा होंगे कि उनके पोस्ट प्रोडक्शन में सात महीने का वक्त जाएगा। ऐसा इसलिए भी है क्योंकि 2. 0 , ३डी कैमरे से डायरेक्ट शूट की जा रही है जबकि आमतौर पर फिल्में पहले 2 डी पर शूट हो कर 3 डी में कन्वर्ट होती हैं। इसी कारण फिल्म पर 350 करोड़ से ज़्यादा का खर्च आने की उम्मीद की जा रही है। फिल्म की इस भव्यता को देखते हुए टीज़र पर भी कड़ी मेहनत की जाने वाली है।

    Video: रास्ता भटक गए मियां तो खूब नाची कंगना, और फिर

    रजनीकान्त की ट्रिपल रोल वाली इस फिल्म में अक्षय कुमार एक बेहद ही क्रूर रूप वाले विलेन का रोल अदा कर रहे हैं और फिल्म में एमी जैक्सन भी हैं।