Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Video: रास्ता भटक गए मियां तो खूब नाची कंगना, और फिर ...

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Fri, 27 Jan 2017 11:15 AM (IST)

    सेकेण्ड वर्ल्ड वार के दौरान की इस काल्पनिक रोमांटिक स्टोरी ' रंगून ' को विशाल भारद्वाज ने डायरेक्ट किया है और इस फिल्म में सैफ अली खान , कंगना रनौत और ...और पढ़ें

    Hero Image
    Video: रास्ता भटक गए मियां तो खूब नाची कंगना, और फिर ...

    मुंबई। वैसे तो सबके पिया अब तक रंगून जा कर टेलीफून किया करते थे लेकिन कंगना रनौत जी के मियां जी रास्ता भटक का बैंड बजाने इंग्लैण्ड क्या पहुंचे , मैडम ने तो ठुमके लगाने शुरू कर दिए वो भी हिटलर की दुहाई दे कर।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरसअल ये बात हो रही है फिल्म रंगून के नए गाने को लेकर जिसे रिलीज़ कर दिया गया है। ' मेरे मियां गए इंग्लैण्ड' बोल के इस गाने में कंगना हंटर चलाते हुए नहीं बल्कि स्टेज पर जमकर नाचते हुए दिख रही है, जिसे सुदेश अधाना ने कोरियोग्राफ किया है। इस गाने को रेखा भारद्वाज ने गाया है और म्यूजिक उनके पति विशाल भारद्वाज ने दिया है। गुलज़ार के बोल इस गाने को अलग बना रहे हैं।

    Exclusive: दिशा पटानी को इस एक्टर में दिखती है टाइगर की स्टाइल

    आप इस गाने को इस लिंक पर क्लिक कर देख सकते हैं-

    सेकेण्ड वर्ल्ड वार के दौरान की इस काल्पनिक रोमांटिक स्टोरी ' रंगून ' को विशाल भारद्वाज ने डायरेक्ट किया है और इस फिल्म में सैफ अली खान , कंगना रनौत और शाहिद कपूर हैं। रंगून 24 फरवरी को रिलीज़ होगी।