Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ताज़ा तस्वीरें : रजनीकांत की एक झलक के लिए मुंबई में उमड़ी भीड़

    रजनीकांत ने आज मुंबई के वडाला इलाके में बरकत अली नाका के पास शूटिंग की। फैंस बेकाबू थे और भारी सुरक्षा के बीच रजनीकांत को एक जगह से दूसरी जगह जाना पड़ा।

    By Manoj KhadilkarEdited By: Updated: Mon, 29 May 2017 04:46 PM (IST)
    ताज़ा तस्वीरें : रजनीकांत की एक झलक के लिए मुंबई में उमड़ी भीड़

     मुंबई। एक तरफ तो लोगों को रजनीकांत और अक्षय कुमार की फिल्म ' 2.0' का बेसब्री से इंतज़ार है लेकिन रजनी ने मुंबई पहुंच कर अपनी अगली फिल्म 'काला करिकालन ' की शूटिंग भी शुरू कर दी है।

    आठ साल बाद जब पिछले दिनों रजनीकांत चेन्नई के राघवेंद्र मंडपम में अपने फैंस से मिलने पहुंचे थे तब उन्होंने बताया था कि वो अपनी अगली फिल्म की शूटिंग मुंबई 28 मई से करने जा रहे हैं। रजनी रविवार को मुंबई आये और शूटिंग शुरू की। पर दक्षिण के इस सुपरस्टार को शूटिंग के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी रही है क्योंकि उनके फैंस का हुजूम , रजनीकांत की एक झलक के लिए कुछ भी करने को तैयार है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें:Top 10 में वापस आये कपिल शर्मा , सलमान की वजह से मिली ये बड़ी राहत

     

    रजनीकांत ने आज मुंबई के वडाला इलाके में बरकत अली नाका के पास शूटिंग की। फैंस बेकाबू थे और भारी सुरक्षा के बीच रजनीकांत को एक जगह से दूसरी जगह जाना पड़ा। लेकिन एक तरह रजनीकांत के चेहरे पर चिरपरिचित हंसी दिख रही थी तो दूसरी तरफ उनका ये लुक

    रजनीकांत के दामाद धनुष की कंपनी इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रही है। इस फिल्म को पा रंजीत डायरेक्ट कर रहे हैं और हुमा कुरैशी इस फिल्म में हिरोइन हैं।

     

    बता दें कि ये फिल्म पिछले दिनों इसलिए चर्चा में थी क्योंकि ख़बर आई थी कि फिल्म में रजनीकांत , बीते ज़माने के गैंगस्टर हाजी मस्तान का रोल निभाने जा रहे हैं। इस बात को लेकर मस्तान के दत्तक पुत्र सुन्दर शेखर ने निर्माताओं को कोर्ट का नोटिस भिजवा दिया था।

    यह भी पढ़ें:अक्षय कुमार ऐसे बने टीवी के सुल्तान , इस दंगल में सलमान भी चित

     

    लेकिन तब फिल्म को बना रही कंपनी वंडरबर( रजनीकांत के दामाद धनुष की कंपनी ) ने आधिकारिक बयान जारी कर कहा है कि उनकी फिल्म थलइवर 161 ( टेंटेटिव टाइटल ) हाजी मस्तान की कहानी नहीं है।