Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    अक्षय कुमार ऐसे बने टीवी के सुल्तान, इस दंगल में सलमान और रितिक चित

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Mon, 29 May 2017 04:54 PM (IST)

    हुमा कुरैशी के साथ की गई वकीली पेशे पर कटाक्ष करती इस फिल्म से अक्षय कुमार ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर करीब 120 करोड़ का कारोबार किया है।

    अक्षय कुमार ऐसे बने टीवी के सुल्तान, इस दंगल में सलमान और रितिक चित

     मुंबई। अक्षय कुमार की इस साल आई फिल्म जॉली एलएलबी 2 ने बॉक्स ऑफिस पर तो कमाल का काम किया था और अब इसी फिल्म ने अक्षय को टीवी पर भी टॉप पर ला दिया है।

    दरअसल छोटे परदे पर होने वाले बॉलीवुड फिल्मों के प्रीमियर की लिस्ट में अक्षय कुमार की सुभाष कपूर डायरेक्टेड जॉली एलएलबी 2 को सबसे ज़्यादा टीआरपी पॉइंट्स मिले हैं। जॉली एलएलबी 2 का 14 मई को दोपहर एक बजे टीवी प्रीमियर हुआ था। ताज़ा रेटिंग के मुताबिक इस फिल्म ने 3.83 की टीवी रेटिंग हासिल की है और सलमान खान की सुल्तान की 3. 32 की टीवी रेटिंग को पीछे छोड़ दिया है। इतना ही नहीं जॉन और वरुण की ढिशुम ( 2. 79 ) , द जंगल बुक ( 2. 39 ) और रितिक रोशन की काबिल ( 2. 37 ) भी जॉली से पीछे रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें:Top 10 में वापस आये कपिल शर्मा , सलमान की वजह से मिली ये बड़ी राहत 

    हुमा कुरैशी के साथ की गई वकीली पेशे पर कटाक्ष करती इस फिल्म से अक्षय कुमार ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर करीब 120 करोड़ का कारोबार किया है। माना जा रहा है कि जल्द ही इसका तीसरा भाग भी बनाया जा सकता है।