Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभिनेता राजेश खन्ना के 'आशीर्वाद' पर चला बुल्डोजर

    अभिनेता राजेश खन्ना का बहुचर्चित बंगला आशीर्वाद खरीदने के डेढ़ साल बाद नए मालिक शशि किरण शेट्टी ने इसे गिरवाने का काम शुरू कर दिया है।

    By Suchi SinhaEdited By: Updated: Sun, 28 Feb 2016 12:46 PM (IST)

    मुंबई। अभिनेता राजेश खन्ना का बहुचर्चित बंगला 'आशीर्वाद' खरीदने के डेढ़ साल बाद नए मालिक शशि किरण शेट्टी ने इसे गिरवाने का काम शुरू करवा दिया है। यह बंगला बांद्रा के कार्टर रोड पर है और पिछले दो हफ्तों से इसको गिराने का काम चल रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कपिल शर्मा के नए शो के दमदार प्रोमो पर हुआ जबरदस्त खर्च!

    ऑलकार्गो लॉजिस्टिक लिमिटेड के संस्थापक और सीएमडी शशि किरण शेट्टी ने बताया कि यह बंगला करीब 50 साल पुराना है। उनकी योजना इस स्थान पर नए बंगले के निर्माण की है। आपको बता दें कि राजेश खन्ना ने यह बंगला 1970 में अभिनेता राजेंद्र कुमार से 3.5 लाख रुपए में खरीदा था। उस समय इस बंगले का नाम 'डिंपल' हुआ करता था। राजेश खन्ना बंगले का नाम बदलना नहीं चाहते थे, लेकिन राजेंद्र कुमार ने पाली हिल में अपने लिए नया बंगला बनवाया था और उन्होंने उसका वही नाम रखा। इसके बाद राजेश खन्ना को इस बंगले का नाम बदलना पड़ा।

    देखिए, मलाइका के सेक्सी फिगर का राज

    18 जुलाई 2012 को राजेश खन्ना की मृत्यु के बाद इस बंगले का मालिकाना हक उनकी बेटियों ट्विंकल और रिंकी के पास चला गया। राजेश खन्ना की लिव इन पार्टनर अनीता आडवाणी ने भी संपत्ति में हिस्से का दावा किया। इस वजह से कुछ समय के लिए विवाद की स्थिति रही, लेकिन बाद में ट्विंकल और रिंकी के नाम से एक पब्लिक नोटिस जारी किया गया, जिसमें कानूनी तौर पर बंगले का मालिक इन दोनों को बताया गया।