Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देखिए, मलाइका के सेक्सी फिगर का राज

    By Suchi SinhaEdited By:
    Updated: Sat, 27 Feb 2016 02:12 PM (IST)

    मलाइका अरोड़ा खान ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वो एक्सरसाइज करती नजर आ रही हैं। बस यही है उनके मस्त फिगर का राज।

    नई दिल्ली। मलाइका अरोड़ा खान के सेक्सी फिगर का हर कोई दीवाना है। हर महिला उनके जैसा फिगर पाने की इच्छा रखती है। खास बात ये है कि एक बेटा होने के बाद भी मलाइका इतनी फिट कैसे रहती हैं, तो चलिए इस वीडियों में आपको दिखाते हैं, उनके सेक्सी फिगर का आखिर क्या है राज।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Still reeling from today's workout @namratapurohit .thank u #mohsin for killing me.am still feeling faint.

    A video posted by Malaika Arora Khan (@malaikaarorakhanofficial) on

    मुंबई की सड़को पर अभिनेत्री माहिरा संग ओपन जीप में नजर आए शाहरुख खान

    दरअसल मलाइका ने हाल ही में इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया था, जिसमें वो एक्सरसाइज करती नजर आ रही हैं। बस यही है उनकी मस्त फिगर का राज। हर रोज मलाइका जिम में एक्सरसाइज करती हैं और खाने-पीने के मामले में भी वो काफी परहेज करती हैं, ताकि उनकी छरहरी काया में कोई कमी ना आ जाए।

    अपनी इस गर्लफ्रेंड को किस करते सलमान हुए कैमरे में कैद, देखें तस्वीर

    मलाइका ने बतौर वीजे एम टीवी से अपने करियर की शुरुआत की थी। शाहरुख खान की फिल्म में 'दिल से' के 'छइयां- छइयां' गाने पर डांस करके मलाइका ने काफी सुर्खियां बटोरी, सलमान खान की फिल्म 'दबंग के आइटम नंबर 'मुन्नी बदनाम हुई' के बाद दर्शक उनके बेहतरीन डांस के मुरीद हो गए थे।