शिल्पा के लिए राज कुंद्रा रखेंगे 'करवा चौथ'
हमेशा पत्नी को पति की लंबी उम्र के लिए करवा चौथ का व्रत रखते हुए सुना जाता है, लेकिन जब पति भी अपनी पत्नी के समर्पण में उसका साथ दे तो कितना अच्छा ल ...और पढ़ें

मुंबई। हमेशा पत्नी को पति की लंबी उम्र के लिए करवा चौथ का व्रत रखते हुए सुना जाता है, लेकिन जब पति भी अपनी पत्नी के समर्पण में उसका साथ दे तो कितना अच्छा लगता है। जी हां ऐसा ही कुछ अभिनेत्री शिल्पा शेंट्टी के पति राज कुंद्रा भी करने जा रहे हैं। वे शिल्पा के लिए करवा चौथ का व्रत रखेंगे।
पढ़ें : शिल्पा शेंट्टी के घर चोरी
सूत्रों ने बताया कि शादी के बाद से ही राज शिल्पा के लिए करवा चौथ का व्रत रखते आ रहे हैं। इस बार भी रखेंगे। चर्चा है कि दोनों साथ में डांस रियलिटी शो नच बलिए की शूटिंग के सेट पर अपना व्रत खोलेंगे।
गौरतलब है कि जिस दिन करवा चौथ है उसी दिन नच बलिए की शूटिंग शुरू हो रही है और शिल्पा वहां बतौर जज मौजूद रहेंगी। करवा चौथ के दिन भी उन्हें काम करना होगा। इसलिए उन्होंने सेट पर ही अपना व्रत खोलने का मन बनाया है। उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात से कोई शिकायत नहीं है कि व्रत के दिन भी उन्हें देर तक शूटिंग करनी होगी।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।